बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल और मुलायम होती है। गर्मियों की कड़कती धूप के कारण उनके शरीर पर रैशेज होने लगते हैं। पसीना, तेज धूप या फिर प्रदूषण बच्चे की त्वचा पर रैशेज जैसी समस्या खड़ी कर सकते हैं। रैशेज को लाल रंग के चकत्ते भी कहा जाता है। बच्चों को इसके कारण दर्द भी हो सकती है। गलत प्रोडक्ट या फिर टाइट कपड़े पहनने के कारण भी बच्चे को रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आप बच्चे को सारा दिन डायपर पहनाकर रखते हैं तो भी उन्हें यह समस्या हो सकती है। आप बच्चे के रैशेज दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...
नारियल तेल करें इस्तेमाल
नारियल तेल शिशु की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला सैचुरेटेड फैट शिशु की त्वचा को मुलायम और मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के रैशेज दूर करने में मदद करते हैं। यह त्वचा की जलन भी दूर करने में मदद करते हैं। आप थोड़ा सा नारियल तेल हाथ में लेकर बच्चे के प्रभावित हिस्से की मसाज करें। बच्चे को काफी आराम मिलेगा।
सेंधा नमक करें इस्तेमाल
सेंधा नमक भी आप बच्चे के रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सूजनरोधी और कीटाणुरोधी गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बच्चे की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप बच्चे के नहाने वाले पानी में सेंधा नमक मिलाएं और फिर उस पानी से बच्चे को नहलाएं। इससे बच्चे की त्वचा को काफी आराम मिलेगा।
ओटमील करें इस्तेमाल
ओटमील में हाई मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। यह बच्चे की त्वचा को अंदर से पोषण देता है। इसमें पाया जाने वाला सैपोनिन त्वचा के रोमछिद्रा में से धूल मिट्टी हटाने में मदद करता है। इसके अलावा ओटमील में एंटीइंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं, जो रैशेज से होने वाली सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। आप पानी में ओटमील मिलाकर बच्चे को उस पानी से नहलाएं। इससे बच्चे को रैशेज की समस्या से काफी आराम मिलेगा।
एलोवेरा जेल करें इस्तेमाल
एलोवेरा भी बच्चे की स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक पहुंचाने में भी मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण बच्चे की त्वचा में रैशेज पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। आप एलोवेरा जेल प्रभावित स्थान पर लगाएं। बच्चे को काफी आराम मिलेगा।
दही करें इस्तेमाल
दही त्वचा और पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें पाए जाने वाले प्रोबायोटिक गुण बच्चे की त्वचा के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। यदि आपने बच्चे को ठोस आहार देना शुरु कर दिया है तो आप दही को उसकी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे बच्चे की त्वचा बहुत ही अच्छी होती है।