22 DECSUNDAY2024 9:31:23 PM
Nari

गेस्ट को इंप्रेस करने के लिए घर के डाइनिंग टेबल पर बिछाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडी कवर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 May, 2021 05:43 PM
गेस्ट को इंप्रेस करने के लिए घर के डाइनिंग टेबल पर बिछाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडी कवर

साफ और सुंदर घर हर किसी को पसंद आता है। ऐसे में लोग घर की डेकोरेशन के साथ इंटीरियर पर भी खास ध्यान देते हैं। वहीं जमाने के साथ चलना हर कोई चाहता है। इसलिए फ्रिज, सोफा, टीवी आदि के साथ डाइनिंग टेबल रखना भी अब आम हो गया है। वहीं इसे सजाने और खराब होने से बचाने के लिए कई लोग टेबल को मैट से कवर करते हैं। तो चलिए आज हम आपको टेबल मैट के कुछ यूनिक व स्टाइलिश डिजाइन्स दिखाते हैं। 

PunjabKesari

आप अपने डाइनिंग टेबल को जयपूरी स्टाइल के टेबल मैट से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

डबल कलर में ऐसा डिजाइन भी सही रहेगा। 

PunjabKesari

अगर आप लाइट कलर पसंद करती है तो इसके लिए ऐसा डिजाइन व रंग चुन सकती है। 

PunjabKesari

ऐसे टेबल मैट आपके मेहमानों को भी खूब पसंद आएंगे। 

PunjabKesari

इस तरह के डिजाइन भी परफेक्ट रहेंगे। 

PunjabKesari

फूलों की इंब्रायडरी वाला यह मैट भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

फूलों वाला यह डिजाइन भी आपको खूब पसंद आएगा। 

PunjabKesari

Tassel Table Mat का यह डिजाइन भी अच्छा रहेगा। 

PunjabKesari

अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो आप Waterproof Table Mat खरीद सकती है। 

PunjabKesari

Pastoral Fabric में ऐसा टेबल मैट परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

पार्टी के लिए ऐसे स्टाइलिश मैट चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

Artificial Palm Leaf Table Mat आपके मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए काफी होंगे। 

 

 

 

Related News