21 DECSATURDAY2024 10:20:28 PM
Nari

Peacock Feather डैकोरेशन का आया ट्रैंड, आप भी लीजिए यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Feb, 2021 01:32 PM
Peacock Feather डैकोरेशन का आया ट्रैंड, आप भी लीजिए यूनिक आइडियाज

पीकॉक फैदर (Peacock Feather) ना सिर्फ वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है बल्कि आजकल यह इंटीरियर का भी खास हिस्सा बन चुका है। जहां पहले घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए गमले, मंदिर में मोरपंख रखा जाता था वहीं, आजकल लोग नए-नए पीकॉक फैदर आइडियाज से घर को सजाते हैं। आप पेंटिंग, वॉल डैकोरेशन, कुशन, बेडस्प्रेड और फ्लावर वॉस में मोरपंख लगाकर अपने घर को सुदंर दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

घर में लाता है पॉजिटिविटी

मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण की अतिप्रिय चीजों में से एक है इसलिए घर में इसे रखना शुभता का प्रतीक माना जाता है। घर में मोरपंख रखने से ना सिर्फ पॉजिटिवीटी आती है बल्कि सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

PunjabKesari

यहां हम आपको मोरपंख से सजावट के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी डैकोरेशन कर सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं मोरपंख से घर सजाने के यूनिक आइडियाज

PunjabKesari

अगर आप सिंगल फैदर नहीं लगाना चाहते तो उन्हें फूलों के साथ मिक्स करके वॉस में लगा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

आप चाहे तो पीकॉक प्रिंट वाले कालीन भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

पीकॉक ड्रीमक्रैचर भी आपके घर के लिए परफेक्ट है जो डैकोरेशन के साथ पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाएगा।

PunjabKesari

आप खुद पीकॉक फैदर व्रीथ (Peacock Feather Wreath) बनाकर भी घर के मेन गेट पर लगा सकती हैं।

PunjabKesari

पीकॉक पेटिंग, फोटो फ्रेम को बनाएं डैकोरेशन का हिस्सा।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News