22 DECSUNDAY2024 3:52:00 PM
Nari

'आशिकी 2' सिंगर पलक मुच्छल के घर गूंजेगी शहनाई, म्यूजिक कंपोजर मिथुन की बनेगी दुल्हनिया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Oct, 2022 04:57 PM
'आशिकी 2' सिंगर पलक मुच्छल के घर गूंजेगी शहनाई, म्यूजिक कंपोजर मिथुन की बनेगी दुल्हनिया

इंडिया की फेमस गायका पलक मुच्छल जल्दी ही म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ शादी करने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो पलक और मिथुन की शादी की रस्में 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर को सात फेरों के साथ समाप्त होंगी। इन तीन दिनों में हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी रखी जाएगी, जिनमें मिथुन और पलक के करीबियों के अलावा बी-टाउन की कई हस्तियां भी शामिल होंगी।

PunjabKesari Celebrity Wedding, Wedding Season, Palak Muchhal Wedding, Palak Muchhal Wedding With Music Composer Mithun, Mithun Weds Palak Muchhal, Wedding Season On, Wedding Date Of Palak Muchhal

पलक और मिथुन कर रहे हैं अरेंज मैरिज

मीडिया रिपोर्ट्स के हीसाब से भले ही मिथुन और पलक ने पहले एक साथ काम किया हो, लेकिन वो कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं। ऐसे में तो ये कपल अरेंज मैरिज करने जा रहा हैं। इनको इस रिश्तें की एड्वाइज दोनों के फैमिली फ्रेंड्स ने ही दी है। दरअसल पलक की फैमली उनकी अरेंज मैरिज ही करना चाहती थी। जब वे पहली बार मिथुन और उनके परिवार से मिले, तो दोनों को रिश्ता बेहद ही पसंद आया। इसी वजह से दोनों की शादी फिक्स होने में समय नहीं लगा।

PunjabKesari Celebrity Wedding, Wedding Season, Palak Muchhal Wedding, Palak Muchhal Wedding With Music Composer Mithun, Mithun Weds Palak Muchhal, Wedding Season On, Wedding Date Of Palak Muchhal

घर में हो चुका है शादी का आगाज़

पलक और मिथुन दोनों के ही परिवार वाले इस रिश्ते से बहुत खुश और सैटिस्फाइड हैं। दोनों परिवार वाले बड़ी ही बेसब्री के साथ शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। माना जा रहे हैं कि कपल की शादी काफी ग्रैंड होने जा रही है, जिसके लिए मुंबई के एक पांच सितारा होटल को 5, 6 और 7 तारीख के लिए बुक किया गया है।

PunjabKesari Celebrity Wedding, Wedding Season, Palak Muchhal Wedding, Palak Muchhal Wedding With Music Composer Mithun, Mithun Weds Palak Muchhal, Wedding Season On, Wedding Date Of Palak Muchhal

म्यूजिक इंडस्ट्री का साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की ही कई हस्तियां शादी में शामिल होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलक और मिथुन मुंबई में शादी करेंगे। दोनों की रीसैप्शन भी मुंबई में ही रखी जाने वाली है। जिसमें बॉलीवुड के काफी सारे सितारे आकर चार चांद लगाएंगे। फिर साल के आखिर में कपल हनीमून के लिए काम से थोड़ा ब्रेक भी लेगा। नवंबर में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, ऐसे में ये इस सीजन की पहली शादियों में से एक है।

PunjabKesari Celebrity Wedding, Wedding Season, Palak Muchhal Wedding, Palak Muchhal Wedding With Music Composer Mithun, Mithun Weds Palak Muchhal, Wedding Season On, Wedding Date Of Palak Muchhal

Related News