23 DECMONDAY2024 4:47:11 AM
Nari

तापसी के बाद अब हुमा कुरैशी को लगा बिजली के बिल का झटका!

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Jul, 2020 11:08 AM
तापसी के बाद अब हुमा कुरैशी को लगा बिजली के बिल का झटका!

आज देश में हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में छोटी से छोटी चीज आज मंहगी होती जा रही हैं। वहीं बात अगर बिजली के बिल की करें तो पहले जहां आम आदमी को इससे झटका लगता था वहीं अब सेलेब्स को भी मंहगे बिजली के बिल का झटका महसूस होने लगा है। जी हां आज कल आप के चहेते बॉलीवुड सितारे मंहगे बिजली के बिल से परेशान हैं। बीते दिनों जहां तापसी पन्नू को बिजली के बिल का झटका लगा वहीं अब इस मंहगे बिल की चपेट में हुमा कुरैशी भी आ गई हैं। इस मामले में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

PunjabKesari

ये नईं बिजली दरें क्या हैं ?

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस सिलसिले में एक ट्वीट किया और लिखा, ' ये नई बिजली दरें क्या हैं? पिछले महीने मैंने छह हजार का बिल चुकाया। इस महीने 50 हजार? क्या है ये नया प्राइस सर्ज?'

तापसी को भी लगा था बिजली के बिल का झटका 

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले तापसी पन्नू को भी मंहगे बिजली के बिल का झटका लगा था। उनके घर का बिजली का बिल 36 हजार रुपये आया था इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर पर साझा की थी। 

PunjabKesari

अब भई बिजली के बिल से सिर्फ सेलेब्स ही नहीं बल्कि इससे तो आम आदमी भी परेशान हुआ पड़ा है। 

Related News