22 NOVFRIDAY2024 12:39:43 PM
Nari

मेथी दाना के हेयर पैक, लंबे ही नहीं मोटे भी होंगे बाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 15 Sep, 2021 01:08 PM
मेथी दाना के हेयर पैक, लंबे ही नहीं मोटे भी होंगे बाल

मौसम भले कोई भी बालों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। खासतौर पर लड़कियों को हेयर फॉल व सफेद बालों की परेशानी होती है। इससे बचने के लिए लड़कियां अलग-अलग हेयर केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है। मगर इनमें कैमिकल्स होने से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर मेथी दाना से हेयर पैक बनाकर लगा सकती है। मेथी दाना पोषक विटामिन ए, के, सी, आयरन, कैल्श्यिम, फोलिक एसिड जैसे पौष्टिक तत्‍व व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में ये बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं लंबा, मोटा, काला व मुलायम बनाने में मदद करता है।

चलिए आज हम आपको मेथी दाना से 2 तरह के हेयर पैक बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं...

PunjabKesari

- मेथी दाना और नींबू हेयर पैक

 

बनाने व लगाने का तरीका

. इसके लिए एक बड़ा चम्मच मेथी दाना पानी में रातभर भिगोएं।
. अगली सुबह इससे एक्सट्रा पानी निकालक मेथी दाना मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. तैयार पेस्ट में 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
. इसे बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए 15-20 मिनट तक लगाएं।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोकर नेचुरल तरीके से सुखा लें।

PunjabKesari

फायदा

. बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या कम होगी और बाल लंबे, घने व मोटे होंगे।
. नींबू से डैंड्रफ व ऑयली स्कैल्प की समस्या दूर होगी।
. बालों को गहराई से पोषण मिलने से सफेद, रुखे-बेजान बाल रिपेयर होंगे। ऐसे में बाल लंब, घने, काले व मुलायम नजर आएंगे।


- मेथी और आंवला हेयर पैक

 

बनाने व लगाने का तरीका

. इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक बाउल में पानी और 2 बड़े चम्मच मेथी दाना रातभर भिगोएं।
. अगली सुबह मिक्सी में मेथी दाना व जरूरत अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर और 2 छोटे चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं।
. इसे करीब 1 घंटा लगा रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

PunjabKesari

फायदा

. इस हेयरपैक को लगाने से बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।
. बालों का झड़ना, टूटना, उलझना बंद होगा।
. बालों की ड्राईनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।
. सिर में खुजली, जलन, डैंड्रफ की समस्या से आराम मिलेगा।
. सफेद बालों की समस्या दूर होकर बाल लंबे, घने, मोटे, काले व मुलायम होंगे।

 

 

Related News