23 DECMONDAY2024 2:17:07 AM
Nari

धीरे-धीरे चलें, खूब पानी पिएं... अमरनाथ यात्रा को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jun, 2024 09:49 AM
धीरे-धीरे चलें, खूब पानी पिएं... अमरनाथ यात्रा को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी

साल भर से बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।  हिंदू धर्म के सभी तीर्थ स्थलों में अमरनाथ यात्रा सबसे कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है, इसलिए इसे लेकर सरकार की तरफ से खास तैयारियां की जाती हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। 

PunjabKesari

गुफा में रुकने से बचें

जम्मू-कश्मीर सरकार ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से लगभग 48 घंटे पहले स्वास्थ्य परामर्श जारी कर तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि वे ऊंचाई और मौसम की कठोर एवं अप्रत्याशित परिस्थितियों को देखते हुए रात भर पवित्र गुफा में रुकने से बचें। कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक (डीएचएसके) ने एक परामर्श जारी कर कहा- ‘‘अगर आपको ऊंचाई से समस्या होने लगे तो आगे न बढ़ें, इसके बदले तुरंत उस ऊंचाई तक नीचे उतरें, जहां जलवायु आपके अनुकूल हो।'' 

PunjabKesari

तीर्थयात्रियों को दी गई ये सलाह

कुल 52 दिन तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में नुनवान पहलगाम मार्गों से शुरू होगी। परामर्श में कहा गया है  कि श्री अमरनाथ जी के तीर्थ मार्गों पर अत्यधिक ऊंचाई पर यात्रा करते समय अगर किसी तीर्थयात्री को कोई समस्या होती है, तो निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से संपर्क करें, जिसे मार्ग पर लगभग प्रत्येक दो किमी के अंतराल पर स्थापित किया गया है। परामर्श में तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि- 


-यात्रा के दौरान धीरे-धीरे चलें और थोड़ी देर के लिए आराम करने के लिए समय निकालें।

-खासकर खड़ी ढलान पर, अपनी सामान्य क्षमता से ज्यादा परिश्रम करने से बचें। 

-यात्रा शिविर स्थलों पर लंबे समय तक आराम करें, समय सुनिश्चित करें ।

-अगले स्थान की ओर जाते समय डिस्प्ले बोडर् पर बताए गए आदर्श समय निर्देश का लाभ उठाएं। 

- डॉक्टर की सलाह पर कोई दवा ले रहे हैं, वे इसे लेना जारी रखें। 

-निर्जलीकरण और सिरदर्द से निपटने के लिए बहुत सारा पानी पीएं ।

-थकान को कम करने, निम्न रक्त शकर्रा के स्तर को रोकने और तेल और फैटी भोजन लेने से बचने के लिए बहुत सारे कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें।'

PunjabKesari

इन चीजों को लेकर ना करें लापरवाही

इसमें तीर्थयात्रियों से पर्याप्त ऊनी कपड़े साथ ले जाने का भी आग्रह किया है: एक जैकेट, गर्म इनर, ऊनी मोजे, दस्ताने; टोपी, पतलून, मफलर, स्लीपिंग बैग; विंडचीटर; रेनकोट; वाटरप्रूफ जूते और एक छाता, क्योंकि ट्रैक पर मौसम प्राय: अप्रत्याशित होता रहता है। स्वास्थ्य निदेशक ने अपने परामर्श में तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे चक्कर आना, आराम करने पर भी थकान में सुधार न होना, सिरदर्द, भूख न लगना, मतली या उल्टी, आराम करने पर तेजी से नाड़ी (हृदय गति) चलना, त्वचा का नीला पड़ना (सायनोसिस), सीने में जकड़न या कंजेशन, खांसी, खांसी में खून, चेतना में कमी या सामाजिक संपकर् में कमी, त्वचा रंग धूसर या पीला रंग होना, एक सीधी रेखा में चलने में असमर्थता होना, या बिल्कुल भी चलने में असमर्थता होना, आराम से सांस लेने में तकलीफ या किसी भी प्रकार सीने में दर्द होने पर मार्ग में स्थापित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से संपर्क करें। 

Related News