22 DECSUNDAY2024 10:09:18 PM
Nari

स्नैक्स सर्व के लिए भी खास हो क्राकरी, यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Sep, 2020 04:59 PM
स्नैक्स सर्व के लिए भी खास हो क्राकरी, यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

महिलाएं अपनी किचन के लिए हमेशा अलग-अलग डिजाइन्स की क्राकरी खरीदती हैं, जो सिर्फ खाने-पीने के ही नहीं बल्कि सजावट के भी काम आती है। वहीं, बात अगर स्नैक्स और ऐपेटाइज़र क्राकरी की करें तो उसे खरीदना महिलाएं जरूरी नहीं समझती। मगर, यहां हम आपको पॉप कलर्स की कुछ ऐसी खूबसूरत प्लेट्स के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी खरीदे बिना नहीं रह पाएं।

PunjabKesari

स्नैक्स और ऐपेटाइज़र सर्व करने के लिए आप पॉप कलर्स की प्लास्टिक प्लेट्स यूज कर सकते हैं। यहां फीचर्ड राउंड सेक्शन प्लेट कलेक्शन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप मन मुताबिक नीले, गुलाबी, लाल, पीले और हरे रंग में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

इन प्लेट्स में सेक्शन बने हुए हैं, जिनमें आप बच्चों को फल, सलाद, चिप्स या उनकी पसंदीदा डिश डालकर दे सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

घर में पार्टी या किटी पार्टी रखी है तब भी आप इसे स्नैक्स सर्व करने के लिए यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

18.3 cm चौड़ी और 3 cm लंबी प्लास्टिक यह प्लेट्स साफ करने में भी बेहद आसान है। वहीं अलग आप इन्हें बच्चों को खाना देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: @Nestasia.in

Related News