![घर को नया लुक देने के लिए बैस्ट है ये 5 Wallpaper Design](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_8image_14_40_019512000wallpaper-ll.jpg)
Wallpaper Designs : हर कोई चाहता है कि उसका घर शानदार हो। इसके लिए लोग घर में डिजाइनर फर्नीचर और पेंट करवाते है। घर में रंगाई करवाने के लिए लोग कलरपुल रंगों का इस्तेमाल करते है। दीवारों को हाईलाइट करवाने के लिए वहां खूबसूरत डिजाइन्स बनाते है। इन दिनों मार्कीट में वॉलपेपर की काफी डिमांड है। बहुत से लोग इनको कमरे की थीम के अनुसार लगवाते है जिससे घर को शानदार लुक मिलता है। मार्कीट में आपको तरह-तरह के वॉटर प्रूफ और टिकाऊ वॉलपेपर मिल जाएगे। हम आपको उन्हीं वॉलपेपर के ट्रैंडी डिजाइन्स दिखाएंगे, जिससे आप अपने घर को मॉडर्न लुक दे सकते है। वॉलपेपर से घर को दें डिफरैंट लुक
लिविंग रूम के लिए बैस्ट वॉलपेपर
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/14_56_222084000wallpaper design3-ll.jpg)
अगर आप अपने लिविंग रूम को कुछ डिफरैंट लुक देना चाहते है तो ऐसे में फ्लॉवर प्रिंट, नेचर डिजाइन्स, जिजैग और लाइटनिंग वाले वॉलपेपर चुने।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/14_56_393060000wallpaper design2-ll.jpg)
इससे लिविंग रूम का माहौल काफी अच्छा बना रहेगा। इनसके अलावा आप और भी कई तरह के वॉवपेपर अपने घर में लगवा सकते है।
Liquid Wallpaper
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/14_51_096000000wallpaper design-ll.jpg)
इस वॉलपेपर सेल्युलोज और कपास फाइबर शामिल होता है। इसको आप घर की छत, दीवारों पर फिट करवा सकते है। जो दीवारों खराब हो जाती है उनके लिए यह वॉलपेपर काफी अच्छा आप्शन है। इस वॉलपेपर में लिक्विड दिखाई देता है, जिससे कमरे में फ्रैश माहौल बना रहता है। घर की दीवारों को करें डिफरैंट तरीके से डैकोरेट
Bamboo Wallpaper
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/14_50_522216000bamboo wallpaper-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/14_40_355224000wallpaper1-ll.jpg)
इस वॉलपेपर पर बांस की आकृति बनी होती है। अगर आप हरियालीपसंद इंसान है तो अपने कमरे पर बेंबो वॉलपेपर लगाएं। इससे आपको लगेगा कि जैसे आपके कमरे के दूसरे तरफ जगल है और उसमें हरियाली छाई हुई है।
Non-Woven wallpaper
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/15_07_415572000non-woven wallpaper-ll.jpg)
यह भी काफी अच्छा ऑप्शन है। अगर आप अपने कमरे को ज्यादा भड़कीला नहीं दिखाने चाहते है तो इस वॉल पेपर का चुनाव करें। यह वॉलपेपर ज्यादातर पैस्टल कलर में ही होते है जो कमरे को काफी खूबसूरत लुक देते है।
Textile wallpaper
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/15_09_433308000textile wallpaper-ll.jpg)
टैक्सटाइल वॉलपेपर भी कमरे कोई काफी डिफरैंट लुक देते है। इसके जरिए आप अपने कमरे में रेशम, कपास, लिनेन जैसे फैब्रिक को महसूस कर सकते है। यह फैब्रिक वॉलपेपर ज्यादातर दाग-प्रतिरोधी होते हैं।
Traditional Wallpaper
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/15_10_276816000wallpaper design4-ll.jpg)