12 DECTHURSDAY2024 2:01:59 PM
Nari

मनोरंजन के साथ डैकोरेशन, घर के लिए चुनें स्मार्ट HiBed

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Aug, 2021 05:17 PM
मनोरंजन के साथ डैकोरेशन, घर के लिए चुनें स्मार्ट HiBed

टेलीविजन मनोरंजन सुविधाओं का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आप कहीं भी हों, टेलीविजन जरूर देखते। वहीं, बात वीकेंड की करें तो लोग पहले ही प्लानिंग कर लेते हैं कि बिस्तर पर बैठकर पूरा दिन टीवी,  नेटफ्लिक्स देखेंगे। ऐसे में हाई-इंटीरियर द्वारा डिजाइन किया गया 'द हाईबेड' आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो आपके मनोरंजन के साथ डैकोरेशन का भी अच्छा ख्याल रखेगा।

PunjabKesari

हाईटेक टेलीविजन वाला स्मार्ट बिस्तर स्वास्थ्य, मनोरंजन और कमरे की सजावट का बेहतरीन जरिया है।इनविजिबल स्पीकर्स के साथ बिल्ट-इन सराउंड साउंड सिस्टम बिस्तर आपको सिनेमाहाल जैसा महसूस करावाता है।

PunjabKesari

मनोरंजन का साधन होने के अलावा, HiBed स्वास्थ्य और रोजमर्रा के उपयोग पर भी ध्यान देता है। यह बिस्तर ऐप से जुड़ता है, जो आपके सोने के पैटर्न, नींद की गतिविधियों और कमरे के तापमान पर नजर रखता है। HiBed में स्मार्ट अलार्म सिस्टम भी है जो सुबह जागने में आपकी मदद कर सकता है।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने स्मार्ट व मॉर्डन होम के लिए कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं तो देर ना करें। यहां हम आपको कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने घर के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News