22 DECSUNDAY2024 10:55:10 AM
Nari

गर्ल्स कर रही हैं बैचलर पार्टी तो यहां से लें यूनिक Cake Ideas

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Mar, 2021 07:32 PM
गर्ल्स कर रही हैं बैचलर पार्टी तो यहां से लें यूनिक Cake Ideas

बैचलर पार्टी हो या रिसेप्शन पार्टी केक कटिंग करना एक ट्रैंड बन गया है। आजकल वैडिंग फंक्शन तब तक कंपलीट नहीं होते, जब तक केक न काटा जाए। शादी से पहले बैचलर पार्टी करना हर किसी को पसंद है। जहां पर दुल्हन शादी से पहले अपने दोस्तों संग मिलकर जमकर मस्ती करती है। कुछ लोग अपने घर में रखी बैचलर पार्टी में थीम केक बनवाकर काटते हैं। वहीं कुछ लोग थीम केक न बनवाकर अलग डिजाइन्स वाले केक से पार्टी को सेलिब्रेट करते हैं।

PunjabKesari

वैसे तो मार्किट में आपको कई तरह के केक आसानी से मिल जाएंगे लेकिन शादी से पहले की गई बैचलर  पार्टी के लिए तो केक कुछ हटके होना चहिए। तो चलिए आज हम आपको केक के नए डिजाइन बताएंगे, जो काफी यूनिक और डिफरैंट है। जिससे आप अपने दोस्त या सहेली की बैचलर पार्टी को और भी शानदार बना सकती हैं। 

PunjabKesari

आप इस थीम के केक भी बैचलर पार्टी में काट सकती हैं।

PunjabKesari

अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में कुछ यूनिक करना चाहती हैं तो इस तरह डाॅल का केक बनवा सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

केक पर बनाए होने वाली दुल्हन की ड्रेस।

PunjabKesari

PunjabKesari

कपल केक का आइडिया भी है बेस्ट।

PunjabKesari

फनी कपल केक।

PunjabKesari

इस तरह डांसिंग केक का आइडिया भी ट्राई करें। 

PunjabKesari

Related News