11 JANSATURDAY2025 12:13:52 AM
Life Style

एपीजे कॉलेज में हुआ समागम, सूफी गायक हंस राज हंस रहे चीफ़ गेस्ट

  • Updated: 05 Aug, 2017 06:39 PM
एपीजे कॉलेज में हुआ समागम, सूफी गायक हंस राज हंस रहे चीफ़ गेस्ट

जालंधर: एपीजे कॉलेज में टेलेंट हंट समागम का आयोजन किया गया। इस समारोह में  म्यूजिक, थिएटर, कविता , क्लासिकल,  बॉलीवुड डांस अन्य आदि में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य चीफ गेस्ट सूफी गायक हंस राज हंस रहे। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भी मौजूद थे।

PunjabKesari
समारोह में बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाएं दिखाईं और अंत में उनकी प्रफोमेंस के हिसाब से उन्हें प्राइज दिएं गए। जिसमें सेमी क्लासिक डांस में ज्य़ोतिका ने फर्स्ट प्राइज हासिल किया, वहीं वेस्टर्न डांस में राहुल को सम्मानित किया गया और फॉक डांस में आर्ची ने प्राइज हासिल किया। इसके अलावा सूफी गायक हंस राज हंस ने बच्चों के साथ एक प्रफोमेंस भी दीं, जिसमें बच्चे झूमते नजर आएं। 

ज्य़ोतिका ने किया क्लासिक डांस
PunjabKesari

PunjabKesari

रंगोली कंपीटिशन में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा 

PunjabKesari

चीफ गेस्ट हंस राज हंस को किया सम्मानित

PunjabKesari

Related News