शादी की डेट फिक्स होते ही ज्यादातर दुल्हनें शॉपिंग में बिजी हो जाती हैं लेकिन कई मोटी लड़कियों को आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी तक कई सारी चीज़ों में समझौता करना पड़ जाता है।
अगर आप बगैर मोटापा कम किए शादी वाले दिन स्लिम दिखना चाहती हैं तो जाने ये टिप्स जिससे साड़ी हो या लहंगा आप हर आउटफिट में दिखेंगी पर्फेक्ट...
सिलाई का रखें ध्यान
इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप अपने लिए सही बनावट वाली ड्रेस ही चुनें। स्कूप नेकलाइन्स आपके लिए बेस्ट होगी। हाइ-नैक या वी-नेक अवॉइड करें।
डार्क कलर्स चुनें
शादी की ड्रैसेस में पेस्टल और लाइट कलर्स को अवॉइड करें । डीप रेड, मरसाला, ऑरेंज़, रानी पिंक कलर्स आपके लिए बेस्ट हैं। ये आपको पतला और लंबा दिखाएंगे।
अधिक घेर वाला लहंगा़ लें
अगर आपको लहंगा बेहद पसंद है और आपका दिल लहंगे से दूर होने के लिए तैयार नहीं है तो आप वॉल्यूमिनस लहंगा, जिसमें काफी ज़्यादा घेरा हो, ट्राय करें। इसकी कढ़ाई लंबाई में या लहंगे के नीचे की तरफ ज़्यादा होनी चाहिए। दुपट्टे को छोड़कर, नैट और टिश्यू को अवॉयड करें। क्रेप या रॉ सिल्क वाली हाफ या 3/4 ब्लाउजेज़ आप पर शानदार लगेंगी। डबल दुपट्टा कैरी न करें और दुपट्टे को अच्छी तरह से ड्रेप करें।
अनारकली सूट पहनें
एक फ्लोर-लेंथ अनारकली आपके भारी-भरकम शरीर को छुपाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। ध्यान रखें कि साड़ी इस तरह से ड्रेप हो कि वो आपके एक्सट्रा वज़न को अच्छी तरह से छुपा लें।
चोकर्स अवॉयड करें
अगर आप राउंड शेप्ड है और उतनी ही वज़नदार तो ये आपके लिए काफी मुश्किल होगा कि एक हिस्से को हाइलाइट करके दूसरे हिस्से को छुपाए। ऐसे में ज्यूलरी की मदद से आप सबका ध्यान अपने चेहरे की तरफ खींचें। लंबी और हेवी इयर रिंग्स के साथ एक लंबी रानी हार पहनें। प्लेग जैसे चोकर्स अवॉयड करें। ये आपके डबल चिन को और भी उभारेगा.
कमर को करें हाइलाइट
आप ऐसी ड्रेस पहनें जिससे आपकी कमर उभारे या हाइलाइट हो. अगर आप साड़ी पहन रहीं है तो पेटीकोट को बेली बटन के नीचे बांधें।शॉर्ट ब्लाउजेज़ से दूर ही रहें। चोली या जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट होगी। लहंगा पहनते वक्त भी थोड़ी स्किन शो करें, ये आपके फिगर के लिए सही रहेगा।