16 APRTUESDAY2024 6:27:17 PM
Nari

हैवी मेकअप और लहंगे से नहीं इन टिप्स से लगेंगी शादी पर स्टनिंग

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 Oct, 2019 06:19 PM
हैवी मेकअप और लहंगे से नहीं इन टिप्स से लगेंगी शादी पर स्टनिंग

अक्सर लड़कियों को ब्राइड होने के पैमाने सिखाए जाते है। हैवी मेकअप, ज्वेलरी और आउटफिट उनमें से सबसे बड़ा पैमाना है। इस प्रेशर में हर दुल्हन अपनी असल खूबसूरती खो ही देती है। शादी वाले दिन भी ब्राइड के चेहरे पर एक अलग घबराहट रहती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए है जो आपको ब्राइड होने के सही पैमाने बतलाएगा। 

शादी के थीम के हिसाब से हो तैयार 
अगर आपकी शादी रात के वक़्त की है तो डार्क शिमरी आउटफिट का ही चयन करें। अगर आपकी शादी दिन के वक़्त है तो लाइट शिमरी आउटफिट को चूज करें।

PunjabKesari 

खुद की पसंद के आउटफिट 
हो सके तो बिना किसी और के दबाव आप अपनी आउटफिट खुद सिलेक्ट करें। अगर आपको लाइट वेट लहंगे पहनने है तो उनका ही चयन करें। अगर आपको हैवी लहंगा पहनने का मन है तो वैसा ही लहंगा चूज करें। 

punjab kesari

कुदरती निखार का हो साथ 
नो-मेकअप यानी नेचुरल लुक से ही अपनी खूबसूरती बिखेरे। आप शादी के 1 महीने पहले से ही घरेलू नुस्खें ट्राई करना शुरू कर सकती है। 

PunjabKesari

फुटवियर भी हो आरामदायक 
जरुरी नहीं कि आपको हील्स ही पहननी है। आप सबसे पहले अपने कम्फर्ट को चुनें। 

PunjabKesari

नए नेकलेस करें ट्राई 
आप चोकर स्टाइल या पोलकी नेकपीस पहन सकती है। 

PunjabKesari

हेयरस्टाइल भी रख सकती है नॉर्मल 
अगर आपको जुड़ा करना पसंद नहीं तो आप अपने बालों को खुला भी छोड़ सकती है। 

punjab kesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News