08 SEPSUNDAY2024 6:43:17 PM
Nari

Summer Fashion: सिर्फ सूट ही नहीं Kurtis भी देंगी गर्मियों में Comfortable लुक

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Jun, 2023 01:01 PM
Summer Fashion: सिर्फ सूट ही नहीं Kurtis भी देंगी गर्मियों में Comfortable लुक

बदलते मौसम में लड़कियां अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि क्या पहनें जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो। आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए आपको कुछ ऐसे समर कुर्ते बताते हैं जिन्हें आप इस गर्मियां ट्राई कर सकते हैं। इन कुर्तों में आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। खासकर बॉलीवुड सेलेब्स के कुर्ते इस समर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा का यह प्रिंटेड कुर्त आप प्लाजो के साथ वियर कर सकती हैं। लॉन्ग ईयररिंग्स और ओपन हेयर्स के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

PunjabKesari

कॉटन का कुर्ता अगर आप पहनने की सोच रही हैं तो सारा अली खान से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। ये कुर्ता समर वाइब्स के लिए एकदम परफेक्ट है। 

PunjabKesari

आलिया भट्ट का येलो कुर्ता भी समर वाइब्स के लिए परफेक्ट है। सिंपल होने के साथ-साथ यह आपको कंफर्टेबल लुक भी देगा।  

PunjabKesari

टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें की रुही यानी की अदिति भाटिया का यह ग्रीन कुर्ता आपको एक कंफर्टेबल लुक देगा। समर में आप कंफर्टेबल फील करने के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप कुर्ते से हटके कुछ डालना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी की यह रेड व्हाइट फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

चिकनकारी कुर्ता आजकल काफी ट्रेंड में है ऐसे में आप इस कुर्ते को समर में पहनकर ऑल कंफर्टेबल लुक ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बेबो का येलो कुर्ता आपको इस समर एक परफेक्ट वाइब्स देगा। कैचुअल लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News