सोशल मीडिया पर इन दिनों #CowHugging ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस ट्रेंड का मतलब क्या है तो हम बता दें कि देशभर में फरवरी को ‘‘काउ हग डे'' मनाने की अपील की जा रही है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का कहना है कि 14 फरवरी को ‘‘वैलेंटाइन डे'' मनाने की जगह ‘‘काउ हग डे''मनाया जाए। इसके मतलब है कि गाय को गले लगाना।
पशुपालन और डेयरी विभाग ने की गाय को गले लगाने की अपील
पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा हाल ही जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि- ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं।'' इसमें यह भी बताया गया है कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता'' आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता'' बढ़ेगी।
गाय को गले लगाना है एक थेरेपी
सिर्फ विभाग ही नहीं गौ प्रेमियों का भी मानना है कि "गाय के मूत्र में गंगा मैया बसती हैं और गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है. इसीलिए वैलेंटाइन डे पर गाय के गले मिलें और कुछ खिलाएं. "। अगर आप भी इसे लेकर दुविधा में हैं तो बता दें कि गाय की पीठ थपथपना और उसके साथ सटकर बैठना या उसे गले लगा लेना, ये सब थेरेपी का हिस्सा है।
Cow Hugging से मिलती है शांति
कोरोना वायरस की महामारी के बीच अमेरिका में गाय को गले लगाने का चलन बढ़ा था। कई रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है कि जानवरों के गले लगने से ऑग्जिटोसिन हॉर्मोन निकलता है जिससे आराम और शांति जैसा महसूस होता है। 2007 में अप्लाइड ऐनमिल बिहेवियर साइंस जर्नल में एक स्टडी में कहा गया था कि गायों को गले के ऊपर और पीठ पर हाथ फेरने से उन्हें भी शांति मिलती है और उनके कान पीछे की ओर हो जाते हैं।
गाय को भी मिलता है आराम
यह भी कहा गया है कि अगर गाय पलटकर आपको चाटती है तो वो बताती है कि आपके और उसके बीच विश्वास कितना गहरा है। गाय के शरीर का गर्म तापमान, धीमी धड़कनें और बड़ा आकार उन्हें सटकर बैठने वालों को शांति का अहसास देता है। ये एक सुखदायक अनुभव होता है। यही नहीं इससे गायों को भी सुखद अहसास होता है। ये उनकी पीठ खुजलाने जैसा है। उनसे सटकर बैठना, उन्हें चाटने देना ये सब इस चिकित्सकीय अनुभव का ही हिस्सा हैं।
गाय को गले लगाने से बीमारियां होती है कम
अध्ययनों ने ये भी सुझाव दिया है कि गले लगाने से तनाव कम होता है और दिल की बीमारी में भी फायदा होता है। इसमें यह भी कहा गया है कि- हर दिन हमें कम से कम 4 बार गाय को गले लगाना चाहिए। वहीं और अच्छा होगा अगर दिन में 8 बार गले लगाए। याद हो कि नीदरलैंड्स के ग्रामीण इलाकों में जानवरों के साथ समय बिताने की ये संस्कृति शुरू हुई थी। अब तो अमेरिका जैसे देशो में भी लोग पैसे देकर गायों को गले लगा रहे हें। ये तनाव दूर करने का एक तरीका भी बनता जा रहा है।