घर में कई पुराने कपड़े पड़ें होते है , जिनको बेकार या पुराना समझकर फैंक दिया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी है जो इन कपड़ों को इक्ट्ठा करके चटाई, फुट मैट आदि बना लेते है। एक तो इससे कपड़ों का रीयूज हो जाता है तो दूसरा घर को सजावट का सामान मिल जाता है।
अगर आप भी अपने पुराने कपड़ों का रीयूज करना चाहते है तो उनसे फुट मैट आदि बना लें। नहीं तो आप उनकी मदद से अपने सोफे पर पेचवर्क करवा सकते है।
पेचवर्क सोफे से घर को कलरफुल लुक मिलेगा। पेचवर्क सोफा कवर बनाने के लिए अलग-अलग कपड़ों के पेच बनाएं और उनसे सोफा कवर बना लें।
इनको आप अपने घर पर ही बना सकते है। इससे आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं आएं और घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर बन जाएगा।