26 NOVTUESDAY2024 3:16:29 PM
Nari

पुराने कपड़ों को न जाने दे बेकार, उनसे बनाएं Patchwork Sofa

  • Updated: 31 Jul, 2017 06:37 PM
पुराने कपड़ों को न जाने दे बेकार, उनसे बनाएं Patchwork Sofa

घर में कई पुराने कपड़े पड़ें होते है , जिनको बेकार या पुराना समझकर फैंक दिया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी है जो इन कपड़ों को इक्ट्ठा करके  चटाई, फुट मैट आदि बना लेते है। एक तो इससे कपड़ों का रीयूज हो जाता है तो दूसरा घर को सजावट का सामान मिल जाता है। 

PunjabKesari

अगर आप भी अपने पुराने कपड़ों का रीयूज करना चाहते है तो उनसे   फुट मैट आदि बना लें। नहीं तो आप उनकी मदद से अपने सोफे पर पेचवर्क करवा सकते है। 

PunjabKesari

पेचवर्क सोफे से घर को कलरफुल लुक मिलेगा। पेचवर्क सोफा कवर बनाने के लिए अलग-अलग कपड़ों के पेच बनाएं और उनसे सोफा कवर बना लें। 

PunjabKesari

इनको आप अपने घर पर ही बना सकते है। इससे आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं आएं और घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर बन जाएगा।  
 

Related News