22 DECSUNDAY2024 9:02:02 PM
Nari

दुल्हनों में बढ़ा Choker Necklace का क्रेज, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 May, 2021 03:37 PM
दुल्हनों में बढ़ा Choker Necklace का क्रेज, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

शादी-ब्याह हो या त्यौहार या कोई फंक्शन, बिना ज्वैलरी महिलाओं का लुक अधूरा लगता है। नेकपीस की बात करें तो आजकल महिलाओं में चौकर सेट का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। इन दिनों सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं बल्कि ब्राइडल्स भी चोकर ज्वैलरी काफी पसंद कर रही हैं। यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने ब्राइडल लुक को अलग दिखा सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं चौकर नेकलेस के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

चोकोर नेकलेस बेहद वर्सटाइल होते हैं क्योंकि ये लहंगा, साड़ी और शरारा सूट हर ब्राइडल अटायर के साथ जंचते हैं।

PunjabKesari

मल्टीकलर चौकर नेकलेस

PunjabKesari

कुंदन वर्क चौकर नेकलेस भी ब्राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

मल्टीलेयर्ड हार के साथ आप चौकर नेकपीस को वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती तो इस तरह के नेकपीस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

किसी फंक्शन या त्यौहार पर इंडो वैस्टर्न या वैस्टर्न लुक के साथ आप इस तरह के चौकर ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News