29 DECSUNDAY2024 8:49:02 PM
Nari

'Aishwarya Rai को लेकर Troll हो रही उनकी भाभी, Users बोले- जलती है वो...

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Nov, 2024 09:03 PM
'Aishwarya Rai को लेकर Troll हो रही उनकी भाभी, Users बोले- जलती है वो...

नारी डेस्कः बॉलीवुड की प्यारे कपल ऐश्वर्या और अभिषेक,(Aishwarya and Abhishek Bachchan) इस समय अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। दुबई के एक इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या के नाम के साथ सरनेम बच्चन हटा देखा गया जिसके बाद से तलाक की खबरें फिर से तेजी से फैल रही हैं, वहीं इसी बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय भी इस समय यूजर्स के निशाने पर हैं क्योंकि यूजर्स का कहना है कि वह अपनी ननद ऐश्वर्या से जलती हैं।

एक-दूसरे को इंस्टा पर फॉलो नहीं करती हैं ऐश्वर्या-श्रीमा| Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai

दरअसल एक यूजर ने उनसे पूछा था कि श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या राय के साथ फोटो क्यों नहीं डालती तो इस पर श्रीमा का जो जवाब आया वो लोगों को जलन भरा लगा। ऐसा हमारा नहीं बल्कि सोशल मीडिया ट्रोलर्स का ही कहना है। वहीं दूसरा वह श्वेता बच्चन द्वारा भेजे गुलदस्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं क्योंकि जहां एक तरफ खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या की उनके ससुराल वालों के साथ अनबन चल रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही ननद उनकी भाभी श्रीमा को बर्थ डे पर गुलदस्ता भेज रही है। ये यूजर्स को थोड़ा अजीब लगा।इस पर लोगों ने श्रीमा से कहा कि वो ऐश से जलती हैं और उनके नाम का फायदा उठाती हैं। इसे देखते हुए अब जो उन्होंने इंस्टा पर नोट के साथ पोस्ट शेयर की है वो भी लाइमलाइट में है। श्रीमा, कभी अपनी ननद ऐश्वर्या को लेकर कुछ पोस्ट नहीं करती।

इन अफवाहों के बीच श्रीमा राय ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह मुझे फूल भेजे गए थे। मैंने उन लोगों को शुक्रिया भी कहा। एक ब्लॉगर/कॉन्टेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं एक बैंकर रही हूं। मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं। साल 2017 के बाद मैंने ब्लॉगिंग शुरू की, लेकिन मैंने कभी किसी का नाम लेकर अपना बिजनेस शुरू नहीं किया।'
PunjabKesari

श्रीमा राय ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि यही सच है। एक कॉन्टेंट क्रिएटर होने के तौर पर मैं कई साल से काम कर रही हूं और अपना करियर खुद बनाया है। एक महिला होने के नाते मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा ,अगर कोई इस सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश करे। इन सबके गवाह मेरे पति, मेरी सासू मां और मेरे पैरेंट्स हैं। एक मां होने के नाते ये क्लियर करना मेरे लिए बहुत जरूरी है जहां मेरा नाम आ रहा।'

बता दें कि इससे पहले भी रिसेंटली श्रीमा को कुछ यूजर्स ने पूछा कि वो अपनी ननद ऐश्वर्या और आराध्या के साथ फोटों क्यों नहीं शेयर करती तो उन्होंने जवाब में कहा था कि , 'आप सभी, उनकी फोटोज को देखने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं। वहां आपको सिर्फ उन्हीं के शॉट्स मिलेंगे और हम में से एक की भी फोटो नहीं होगी। ये आपको सेटिस्फेक्शन देगा।' वहीं एक यूजर ने लिखा कि, मुझे पता ही नहीं था कि आप ऐश्वर्या की भाभी हो। जिस पर श्रीमा ने लिखा कि, 'गुड मैं चाहती हूं कि आप मुझे और ज्यादा देखें।'

PunjabKesari

पेशे से कंटेट-क्रिएटर हैं श्रीमा राय | Content Creator hai Shrima Rai

बता दें कि ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह कंटेंट क्रिएटर के साथ साथ मॉडल भी है। रैंप वॉक करते हुए कि वीडियो भी उन्होंने अपने पेज पर शेयर की है लेकिन उन्हें कभी अपनी ननद ऐश्वर्या के साथ स्पॉट नहीं किया गया और ना ही ऐश्वर्या या श्रीमा ने कभी एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट की है। इतना ही नहीं वह इंस्टा पर एक दूसरे को फॉलो तक नहीं करती। यहीं कारण है कि लोगों को पता ही नहीं कि वह ऐश्वर्या की भाभी है लेकिन श्रीमा के दिए जवाब से यूजर्स का मानना यह है कि वह अपनी ननद ऐश्वर्या से कुछ खास बॉन्ड शेयर नहीं करती। 

Related News