समझ नहीं पा रहे हैं कि कमरे में सोफा रखें या बेड तो परेशान ना हो। एक छोटे से बेडरूम को फर्नीचर के जरिए क्रिएटिव बनाया जा सकते हैं,
बस आपको जरूरत है फर्नीचर पर ध्यान देने की। यहां हम आपको कुछ सोफा कम बेड डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके कमरे में फिट भी हो जाएंगे और ज्यादा जगह भी नहीं घेरेंगे।
यहीं नहीं, स्टाइल और कम्फर्ट के हिसाब से भी यह आपको खूब पसंद आएंगे। मार्केट में नए-नए क्रिएटिव डिजाइन्स के सोफा सेट मिल जाएंगे।
हालांकि आप इन्हें कमरे के अलावा लिविंग या ड्राइंग रूम में भी लगा सकते हैं।
अगर घर में मेहमान ज्यादा हो जाए तो आप इन्हें आसानी से फोल्ड करके बेड में बदल सकते हैं, वहीं फैमिली के साथ टीवी देखना हो या गपशप मारनी हो तो आप इन्हें सोफा बना सकते हैं।
सोफा-बेड खरीदते वक्त कमरे के इंटीरियर का भी ध्यान रखें और बाकी सामान से कॉम्प्लिमेंट करता हुआ सोफा-बेड सेट ही लें।
इसके अलावा बेड खरीदते समय ध्यान रखें कि वो बैठने व लेटने दोनों में कम्फर्टेबल हो। इसके लिए आप इन्हें खोलकर अच्छी तरह चेक कर लें।
तो चलिए देखते हैं सोफा कम बेड के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने कम्फर्टे, स्टाइल और जगह के हिसाब से खरीद सकते हैं।