बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान का साड़ी में दिखा दिलकश अंदाज।
माथे पर छोटी सी बिंदी ने उनके देसी लुक को और भी निखार दिया।
करीना ने साड़ी को बेज स्कूप-नेक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया।
उनका या लुक शादी या किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
सिल्वर शिमर साड़ी पहन बेबो ने चमक के साथ शान दिखाई।
उन्होंने अपने लुक को स्लीक बन और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से और भी निखारा।