मीरा की बात करें तो उनकी कॉरेसट ड्रेस में पिंक, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और पिच शेड का इस्तेमाल किया है।
जिससे ये ग्लैमरस लगने के साथ ही कलर्स के चलते क्यूट वाइब्स भी दे रही है।
इसे ऑफ शोल्डर लुक देते हुए हाथों में स्ट्रैपी स्लीव्स से ऐसा लुक क्रिएट किया कि उसे देखकर लग रहा है कि स्ट्रिप्स गिरकर उनके हाथ पर आ गई हैं। वहीं, स्कर्ट में प्लीट्स के साथ सेंटर में वी कट डिजाइन दिया।
मीरा ने भी जूलरी को एकदम मिनिमल रखते हुए डायमंड स्टड पहने और अपनी इंगेजमेंट रिंग से इसे फाइनल टच दिया।
जिसे ब्लू कलर के विविएन वेस्टवुड की हील्स और गोल्डन ग्रे शेड वाले बैग के साथ स्टाइल किया।
जहां खुले मैसी वैवी बालों के साथ पिंकिश टोन मेकअप करके उन्होंने लुक पूरा किया। लेकिन, उनके हैवी आई लैशिज यहां कुछ जमे नहीं।
ऐसे में करीना के सामने उनका इतना सजना- संवरना मात खा गया और करीना का स्टाइल हर बार की तरह टॉप क्लास का लगा।