यू-आकार वाले इन रेन गटर को आप इंडोर डैकोरेशन से लेकर गार्डन स्पेस के लिए दोबारा इस्तेमल कर सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं DIY रेन गटर डैकोरेशन आइडियाज जो आपको भी बहुत पसंद आएंगे।
पुराने रेन गटर को आप प्लांटर में बदल सकते हैं।
रेन गटर से बने रीसाइकल वर्टिकल प्लांटर्स से सजाएं अपनी बालकनी।
घर में पड़ी चूड़ियां या दूसरी बिखरी पड़ी चीजों को स्टोर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें
आप रेन गटर से सुंदर दिखने वाले रेलिंग प्लांटर्स भी बना सकते हैं।
अगर आपके पास जूते रखने के लिए जगह नहीं है तो रेन गटर बहुत काम आ सकता है। आप इससे शू-रैक बनाकर ना सिर्फ जूते स्टोर कर सकती हैं बल्कि अपने पैसे भी बचा सकती हैं।
धागा या सिलाई की वस्तुओं को स्टोर करने के लिए भी आप रेन गटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप इन्हें दीवारों पर लगाकर बाथरूम का सामान को स्टोर कर सकती हैं।
टेबल डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं रेट गटर।