10 JANFRIDAY2025 7:34:40 AM
Photo Gallery

DIY Ideas: प्लांट्स से लेकर स्टोरेज तक, यूं करें Rain Gutters का रीयूज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Sep, 2021 05:42 PM
  • यू-आकार वाले इन रेन गटर को आप इंडोर डैकोरेशन से लेकर गार्डन स्पेस के लिए दोबारा इस्तेमल कर सकते हैं।
  • चलिए आपको दिखाते हैं  DIY रेन गटर डैकोरेशन आइडियाज जो आपको भी बहुत पसंद आएंगे।
  • पुराने रेन गटर को आप प्लांटर में बदल सकते हैं।
  • रेन गटर से बने रीसाइकल वर्टिकल प्लांटर्स से सजाएं अपनी बालकनी।
  • घर में पड़ी चूड़ियां या दूसरी बिखरी पड़ी चीजों को स्टोर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें
  • आप रेन गटर से सुंदर दिखने वाले रेलिंग प्लांटर्स भी बना सकते हैं।
  • अगर आपके पास जूते रखने के लिए जगह नहीं है तो रेन गटर बहुत काम आ सकता है। आप इससे शू-रैक बनाकर ना सिर्फ जूते स्टोर कर सकती हैं बल्कि अपने पैसे भी बचा सकती हैं।
  • धागा या सिलाई की वस्तुओं को स्टोर करने के लिए भी आप रेन गटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप इन्हें दीवारों पर लगाकर  बाथरूम का सामान को स्टोर कर सकती हैं।
  • टेबल डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं रेट गटर।
यू-आकार वाले इन रेन गटर को आप इंडोर डैकोरेशन से लेकर गार्डन स्पेस के लिए दोबारा इस्तेमल कर सकते हैं।

Related Gallery