10 JANFRIDAY2025 4:45:40 PM
Photo Gallery

2020 Trend: अब नए स्टाइल के Latkan से बढ़ाएं ड्रेस की ग्रेस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Jan, 2020 12:38 PM
  • ब्राइड्स अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं।
  • आजकल ड्रैसेज की ग्रेस बढ़ाने के लिए लटकन का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। बात अगर ब्राइडल आउटफिट्स की करें तो उसमें भी दुल्हनें तरह-तरह के लटकन चूज कर रही हैं।
  • लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की गेटअप बढ़ाते हैं बल्कि इससे पुरानी ड्रैस का मेकओवर भी किया जा सकता है।
  • बात अगर 2020 के फैशन ट्रैंड की करें तो साल के आखिर में मार्कीट में अलग-अलग वर्क व पैटर्न वाले लटकन डिजाइन्स आएं, जो इस साल भी ट्रैंड कर सकते हैं।
  • चलिए आपको दिखाते हैं लटकन के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं।
ब्राइड्स अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं।

Related Gallery