20 FEBTHURSDAY2025 12:38:11 AM
Nari

इन Wall stickers के खिल उठेंगा घर का कोना-कोना

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 01 Sep, 2018 01:28 PM
इन Wall stickers के खिल उठेंगा घर का कोना-कोना

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके घर का कोना-कोना खूबसूरत दिखे। कई बार हम फर्नीचर से तो घर अच्छी तरह सजा लेते हैं लेकिन दीवारों की इग्नोर कर देते हैं।  खाली दीवारों से घर सूना सा दिखाई देता है और अगर एक ही जगह पर ज्यादा तस्वीरें लगा दी जाएं तब भी यह देखने में अटपटी सी लगती हैं। आजकल लोग तस्वीरों से ज्यादा वॉल पेपर को पसंद करते हैं। 

PunjabKesari
इसे दीवारों के खाली पड़े कोनों में भी रौनक दिखाई देने लगती है। इसके अलावा ड्राइंग रूम, सीढ़ियों की दीवार, लॉबी में भी आप अपनी पसंद के हिसाब से फ्लॉवर या एनिमल स्टिकल लगा सकते हैं। 

PunjabKesari
लाइट दीवारों पर डार्क कलर के स्टिकर बहुत अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आप कोई बच्चों के कमरे में कार्टून करैक्टर आदि स्टिकर से भी उसे कलरफुल लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News

News Hub