22 DECSUNDAY2024 9:52:49 PM
Nari

श्रीदेवी की बेस्ट साड़ियों का क्लैक्शन, जो आपको खूब आएंगी पसंद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Feb, 2021 04:07 PM
श्रीदेवी की बेस्ट साड़ियों का क्लैक्शन, जो आपको खूब आएंगी पसंद

बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी यादें सबके दिलों में हमेशा से जिंदा रही हैं। बेशक श्रीदेवी 90 के दश्क की एक्ट्रेस थी लेकिन वो अपने स्टाइल से टॉप की हीरोइनों को टक्कर देती थीं। लोगों को ना सिर्फ उनका फिल्मों में चुलबुला अंदाज पसंद था बल्कि वो एक फैशन दीवा भी साबित हुई थी। उनका ड्रेसिंग सेंस महिलाओं को खूब इंस्पायर्ड करता था। जहां तक बात उनके ट्रेडीशनल स्टाइल की करें तो अगर उन्हें साड़ी क्वीन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। 

PunjabKesari

आइवरी कलर की साड़ी में श्रीदेवी। 

PunjabKesari

सिपंल प्रिटेट साड़ी को भी स्टाइल से कैरी करती थी श्रीदेवी।

PunjabKesari

ब्लू प्रिटेंड साड़ी

PunjabKesari

नेवी ब्लू विद गोल्डन गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी में श्रीदेवी का रॉयल लुक। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और नेट पल्लू में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में श्रीदेवी का एलीगेंट लुक। 

PunjabKesari

सिल्क गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी।

PunjabKesari

शियर नेट फैब्रिक साड़ी में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक।

PunjabKesari

बनारसी सिल्क साड़ी में श्रीदेवी का ग्लैमरस लुक। 

Related News