22 DECSUNDAY2024 11:09:48 PM
Nari

श्रीलंकाई एयरलाइंस के रामायण विज्ञापन ने भारतीयों को कर दिया भावुक, बोले- हम आ रहे हैं श्रीलंका में

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Nov, 2024 12:35 PM
श्रीलंकाई एयरलाइंस के रामायण विज्ञापन ने भारतीयों को कर दिया भावुक, बोले- हम आ रहे हैं श्रीलंका में

नारी डेस्क: श्रीलंकाई एयरलाइंस ने एक आकर्षक विज्ञापन जारी किया है जिससे भारतीय काफी प्रभावित हुए हैं। इसमें रामायण का जिक्र करते हुए श्रीलंका के टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। पहले टीवी, रेडियो और अखबार में इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलते थे, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में एयरलाइंस के इस विज्ञापन  ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया। 


विज्ञापन में एक दादी अपने पोते को महाकाव्य की कहानी सुना रही हैं। वो अपने पोते को बता रही हैं कि कैसे रावण मातासीता  को  लंका लेकर चला गया। ऐसे में पोता पूछता है-  “क्या लंका वाकई में कोई जगह है?”। इस पर दादी कहती हैं- “रामायण में जिन-जिन स्थानों का जिक्र किया गया है, वो सब वाकई में हैं. अब हम लंका को श्रीलंका के नाम से जानते हैं.”।

PunjabKesari
इस विज्ञापन के दौरान पोता अपनी दादी से कई तरह के सवाल पूछ रहा है जैसे- माता सीता को कहां रखा गया था? हनुमान जी लंका कैसे पहुंचे, उन्होंने लंका का दहन कैसे किया? दादा उसके हर सवाल का विस्तार से जवाब दे रही है। इसके अलावा दादी संजीवनी बूटी वाले पहाड़ के बारे में भी बताते हुए नजर आ रही हैं।  इस पूरे विज्ञापन में श्रीलंका की खूबसूरती को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है।

PunjabKesari
 इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी एक बार तो वहां जाने का मन कर ही जाएगा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- “क्या शानदार विज्ञापन है. यह वाकई बहुत से लोगों को श्रीलंका आने के लिए आकर्षित करेगा”। एक अन्य ने कहा- इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए. हमारे टूरिज्म सेक्टर को भी इससे सीखने की जरूरत है.”। 

PunjabKesari
दरअसल विज्ञापन के आखिर में बच्चा अपनी दादी से श्रीलंका जाने की रिक्वेस्ट करता है, ऐसे में दादी कहती है कि सब लोग इस साल रामायण ट्रेल पर जा रहे हैं। लगता है लोगों ने इस बच्चे की बात मान ली है। एक यूजर ने लिखा- “मैं अगले साल दोस्तों के साथ टोक्यो जाने का प्लान बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने मुझे अब श्रीलंका जाने के लिए मजबूर कर दिया है। मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका के लोगों ने आज तक उन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखा है, बहुत बढ़िया विज्ञापन बनाया है.”।
 

Related News