22 DECSUNDAY2024 4:43:41 PM
Nari

75 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं शर्मिला, देखिए उनके बेस्ट रॉयल साड़ी लुक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Dec, 2020 01:08 PM
75 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं शर्मिला, देखिए उनके बेस्ट रॉयल साड़ी लुक

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने समय में ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती थीं। शर्मिली अदाओं से सबको अपना दीवाना बनाने वाली शर्मिला को इगर उन्हें साड़ी क्वीन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। कोई फंक्शन हो या फैशन शो, शर्मिला अपने साड़ी स्टाइल स्टेटमेंट के जरिए आज की हीरोइनों को भी कड़ी टक्कर देती हैं। खास बात तो यह है कि उनके साड़ी स्टाइल में भी नवाबी टच दिख ही जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं उनकी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव साड़ियों की कुछ तस्वीरें जिसे आप भी ट्राई कर खुद को शाही लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट लुक

PunjabKesari

सी-ग्रीन साड़ी में दिखा शर्मिला का शाही लुक

PunjabKesari

ट्राई करें पेस्टल चिकनकारी वर्क साड़ी

PunjabKesari

साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी और बालों पर फूल लगाकर पाएं रॉयल लुक

PunjabKesari

शर्मिला टैगोर की गोल्डन साड़ी

PunjabKesari

ब्लू और गोल्डन रंग की साड़ी में स्टाइलिश दिखीं शर्मिला

PunjabKesari

पिंक और रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी और बालों पर फूलों का गजरा

PunjabKesari

पिस्ता ग्रीन साड़ी में शर्मिला

Related News