28 APRSUNDAY2024 9:41:37 PM
Nari

Ganesh Utasav: गणेश चतुर्थी का व्रत रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Sep, 2023 05:09 PM
Ganesh Utasav: गणेश चतुर्थी का व्रत रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम

गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार का जश्न लोग 10 दिनों तक मनाते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर यानी की कल मनाई जाएगी। कुछ लोग इस दौरान व्रत भी रखते हैं परंतु व्रत के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्था का व्रत रखने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए....

साफ कपड़े पहनें 

गणेश चतुर्थी का व्रत शुरु करने से पहले ही आपको नहा धोकर साफ और शुद्ध कपड़े पहनने चाहिए। 

PunjabKesari

सात्विक भोजन करें 

व्रत में केवल सात्विक भोजन करने की ही सलाह दी जाती है। भोजन में आप फल, दूध, जूस, खीरा, राजगिरा और सिंघाड़े का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि आपका भोजन कम तेल में और हल्का ही पका हो। 

मंत्र का करें जाप 

व्रत के दौरान सौलह अनुष्ठानों का पालन किया जाना चाहिए। ऐसे में इसके साथ-साथ आप  पौराणिक मंत्रों का जाप भी करें। 

PunjabKesari

उद्यापन जरुर करें 

यह बात भी जरुर जान लें कि किसी कारण आपको व्रत तोड़ना पड़ रहा है तो आप उसका उद्यापन जरुर करें। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक व्रत का फल तभी मिलता है जब विधिपूर्वक उद्यापन किया जाए। यदि आप बिना उद्यापन गणेश चतुर्थी का व्रत छोड़ते हैं तो इससे पहले रखे हुए व्रत का फल भी नहीं मिलता। 

प्रतिमा रखने से पहले करें सफाई

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की प्रतिमा घर की अच्छी तरह से शुद्धी और साफ-सफाई कर लें। 

PunjabKesari

पूजा सामग्री भी पहले रख लें 

पूजा के लिए सारी सामग्री जैसे गणेश की मिट्टी की मूर्ति, फूल, धूप, दीपक, फल, मिठाई और पूजा की सामग्री भी पहले ही रख लें। 


 

Related News