23 DECMONDAY2024 12:39:25 AM
Nari

सड़क पर White-Yellow Lines का क्या है मतलब? वजह कर देंगी हैरान

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 22 Jun, 2024 03:18 PM
सड़क पर White-Yellow Lines का क्या है मतलब? वजह कर देंगी हैरान

नारी डेस्क: खुद को सेफ रखते हुए सड़क पर चलने के बहुत से ट्रैफिक रूल्स हैं, जिनके बारे में आप जरूर जानते ही होंगे। ऐसे में सड़क पर चलते हुए आस-पास बहुत से साइन बोर्ड भी लगे होते हैं जो हमें सतर्क करते हैं। ऐसे ही सड़क पर आप सभी ने पीली-सफेद कई लाइन भी जरूर देखी होंगी। ये दो रंगों की होने के साथ अलग-अलग डिजाइन की होती है। भले ही आप इन्हें रोजाना देखते होंगे लकिन आपको इसका मतलब अवश्य नहीं पता होगा। हम आपको आज रोड़ पर बनीं इन्हीं सफेद और पीले रंग की लाइंस के मतलब के बारे में बताएंगे, जिसे जान आप बेशक हैरान हो जाएंगे। 

सॉलिड व्हाइट लाइन

इसका मतलब होता है कि आपको अपनी लेन नहीं बदलनी है, जिस लेन पर चल रहे हैं उसी पर चलते रहिए।

PunjabKesari

ब्रोकन व्हाइट लाइन

सड़क के बीचों-बीच एक निश्चित दूरी पर बनी सफेद लाइन्स इस बात का निर्देश देती हैं कि यहां लेन बदली जा सकती है।

एक सॉलिड यलो लाइन

इस रेखा के तहत पासिंग और ओवरटेकिंग की जा सकती है, पर आपको बिना पीली रेखा को पार किए ओवरटेकिंग करना होता है। इसके साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर अलग-अलग नियम बने हुए हैं।

PunjabKesari

दो सॉलिड यलो लाइन

इसका मतलब होता है कि आप यहां पासिंग या ओवरटेक नहीं कर सकते।

ब्रोकन यलो लाइन

इस लाइन पर आप पास कर सकते हैं लेकिन सावधानी के साथ ।

सॉलिड यलो लाइन के साथ ब्रोकन येलो लाइन

अगर आप ब्रोकन लाइन की ओर से ड्राइविंग कर रहे हैं तो आप आसानी से ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप दूसरी तरफ से गाड़ी चला रहे हैं तो ओवरटेक नहीं कर सकते।

PunjabKesari

Related News