5 साल से ऊपर के बच्चों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इससे पहले तक 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना टीका लग रहा था। बताया गया है कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा।
अब तक 12 से उपर के बच्चों को लग रहा था टीका
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीजीआई) की स्थायी तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) ने 5-12 साल की आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीके कॉर्बेवैक्स और कोवैक्सिन के उपयोग की सिफारिश की है। हालांकि, इन टीकों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के संबंध कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इन बातों का रखें ख्याल
-अगर बच्चे को कोई एलर्जी या गंभीर बीमारी है तो उसे टीका लगवाने से पहले डॉक्टर से करें संपर्क
-वैक्सीन से एक दिन पहले बच्चे को दें हेल्दी खाना।
-वैक्सीन लगने के बाद सूजन या दर्द आम बात है।
-बच्चे में एलर्जी के गंभीर लक्षण दिखते ही डॉक्टर से करें संपर्क
वैक्सीन को लेकर जल्द आएगा फैसला
एसटीएससी की 16 जून को हुई बैठक के दौरान कंपनी बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के 5-12 साल के आयुवर्ग के बच्चों से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा की गई और सदस्यों ने फैसला किया कि इन टीकों को बच्चों को लगाने की सिफारिश की जा सकती है।
कॉर्बेवैक्स को आपातकालीन उपयोग की मिली मंजूरी
गौरतलब है कि भारत के दवा नियामक ने इस साल अप्रैल में पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स और छह से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी। इसके साथ-साथ 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।