22 NOVFRIDAY2024 4:20:25 AM
Nari

Women Health: चिया सीड्स के अनोखे फायदे जो रखें आपको Fit And Fine

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Oct, 2022 02:47 PM
Women Health: चिया सीड्स के अनोखे फायदे जो रखें आपको Fit And Fine

हमारे शरीर को रोजाना कई प्रकार के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में दिनभर हम अलग-अलग चीजों का सेवन करते हैं जिसमें फल, सब्जियां और तरह-तरह की चीजें शामिल है। इन्हीं में से एक खास चीज है Chia Seeds, जो हमें कई प्रकार के रोगों से मुक्ति दिलाता है। पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण यह हमारे लिए बहुत लाभदायक है। यूं तो ये बीज सभी की हेल्थ के लिए अच्छे हैं लेकिन चियी सीड्स महिलाओं के लिए विशेष रूप से गुणकारी है। 

चिया सीड्स में ओमेगा 3 मौजूद है जो फैटी एसिड के लिए अच्छा है। चिया सीड्स फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्‍स, मिनरल्स का भी बेहतरीन स्रोत हैं। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, मैंगनीज, आयरन, नियासिन और जिंक से भरपूर होता है। चिया सीड्स का सेवन ज्यादातर लोग वजन घटाने के लिए करते हैं। इसका सेवन कई तरह से किया जा सकता है, जैसे आप इसे रोस्ट करके खा सकते हैं, दूध या फिर दही में मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है, स्मूदी में डालकर सेवन कर सकते हैं, और तो और इसका आप हल्वा भी बना सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे आसान है इसे पानी के साथ लेना। 

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

त्वचा और बालों के लिए होता है लाभकारी

चिया सीड्स में पाए जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और त्वचा को सूजन होने से बचाता है। बीज त्वचा के ढीलेपन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

हड्डियों को करे मजबूत 

मेनोपाॅज के बाद महिलाओं के लिए ये बीज बेहद ही लाभकारी हैं। जी हां, मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल परिवर्तन (एस्ट्रोजन ड्रॉप) के कारण महिलाओं को हड्डियों के नुकसान का सामना करना पड़ता है। चिया सीड्स में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस मात्रा अधिक होती है।

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

हार्ट हेल्‍थ के लिए भी है गुणकारी

अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण चिया सीड्स ह्रदय के लिए अच्छे होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर और ओमेगा-3 खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करते हैं। चिया सीड्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो अर्थराइटिस को रोकने में भी मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

वेट लॉस में मददगार 

जो महिलाएं अपना वजन कम करना चाहती हैं, उन्हें चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। ये सीड्स प्रोटीन औक फाइबर से युक्त हैं, दोनों चीजें वेट लोस में मदद करती हैं। यो आंतों में जाकर अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, वजन घटाने में अच्छा और आंत स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण निर्धारक है। हालांकि, चिया सीड्स पर किए गए अध्ययन और वजन घटाने के मिले-जुले परिणाम मिले हैं। 

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

मेमोरी पाॅवर बढ़ाने के लिए फायदेमंद

उम्र बढ़ने के साथ-साथ मेमोरी भी कमजोर होने लगती है। इसका कारण सही खान-पान और खराब खाना खाने की आदतें हैं। जो लोग धूम्रपान करने के साथ-साथ पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन ना करना मस्तिष्क की याददाश्त क्षमता को कमजोर बना देता है। चियासीड्स के सेवन से मेमोरी पॉवर को बूस्ट करने में मदद मिलती है। इसलिए अगर आप इसका सेवन नियमित रूप से सेवन करते हैं तो यह आपकी याददाश्त को मजबूत बनाने में काफी सहयोग प्रदान करेगा।

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

पाचन शक्ति में करता है वृद्धि

इसका सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। फाइबर भी इस में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। फाइबर एक ऐसा पोषक तत्व है जो व केवल पाचन क्रिया को सक्रिय रूप से चलाता है बल्कि यह पूरे पाचन तंत्र की कार्य प्रणाली को भी सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए पाचन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए भी यह काफी गुणकारी साबित होता है। 

PunjabKesari Health Benefits of Chia Seeds, Benefits of Chia Seeds, 7 Health Benefits of Chia Seeds, chia seeds benefits for hair, chia seeds benefits for skin, chia seeds benefits for weight loss, chia seeds benefits in hindi, how to eat chia seeds, Chia seeds, Weight Loss, Expert tips, Women health

एलर्जी की चेतावनी

कुछ लेडिस को चिया सीड्स से एलर्जी भी होती है। जिन्हें एलर्जी है वे इसका शुरुआत में कम सेवन करें और पहले टेस्ट कर लें। चिया सीड्स के अधिक सेवन से गंभीर कब्ज हो सकती है। इसलिए कंट्रोल मात्रा में लें और साथ भी खूब सारा पानी पिएं।

Related News