नारी डेस्क: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। चाहत की पर्सनल लाइफ और उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने चाहत का एक वीडियो दिखाया, जिसने इन चर्चाओं को और हवा दे दी।
सलमान खान ने दिया बड़ा हिंट
वीकेंड के वार में सलमान खान ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें चाहत एनिवर्सरी के एक केक के साथ नजर आ रही थीं। केक पर “5 साल पूरे होने” का जिक्र था। सलमान ने इस वीडियो के जरिए चाहत के बॉयफ्रेंड के गुजराती कनेक्शन की ओर इशारा भी किया। हालांकि, चाहत ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली और किसी भी तरह का रिलेशनशिप स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
मिस्ट्री मैन का नाम आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड का नाम मानस आर शाह है। मानस शाह टीवी इंडस्ट्री और गुजराती फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की नजदीकियों को लेकर चर्चा तेज है।
मानस शाह कौन हैं?
मानस शाह एक एक्टर हैं और उन्होंने कई टीवी शोज़ और गुजराती फिल्मों में काम किया है।
टीवी शोज़ की बात करें तो स्टार प्लस के पॉपुलर शो “ये हैं चाहतें” में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।गुजराती फिल्में‘सत्ती पर सत्तो,’ ‘हे केम छो लंदन,’ और ‘कमिटमेंट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
चाहत की मां ने दिया बड़ा बयान
चाहत की मां ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा,
"अगर मेरी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड है, तो उसे सामने लाएं। मैं 21 लाख रुपये इनाम दूंगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि अगर चाहत को कोई पसंद आता है, तो वे खुशी-खुशी उसकी शादी करवाएंगी, चाहे वह किसी भी कास्ट से हो।
सोशल मीडिया पर छाए #ChahatPandeyBoyfriend
सलमान खान द्वारा वीडियो दिखाने के बाद सोशल मीडिया पर #ChahatPandeyBoyfriend और #BiggBoss18 हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं और चाहत के रिलेशनशिप की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि चाहत पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड की खबरों को नकार दिया है, लेकिन मिस्ट्री मैन के रूप में मानस शाह का नाम सोशल मीडिया पर छा गया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में चाहत अपनी पर्सनल लाइफ पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।