बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आजकल अपनी फिल्म Mubarakan की प्रमोशन में बिजी है। हाल में वह दिल्ली में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची जहां उन्होंने मैक्सी ड्रैस पहनी हुई थी।
अथिया ने ऑलिव कलर की मैक्सी ड्रैस पहनी थी जोकि उर्वशी कौर ने डिजाइन की थी। उनकी ड्रैस की कमर पर ब्लैक कलर की बैल्ट लगी हुई थी। अपनी ड्रैस के साथ अथिया ने लाइट मेकअप किया हुआ था और उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई थी। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बाल खुले छोड़े हुए थे।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/19_09_590834384athiya2-ll.jpg)
समर सीजन के हिसाब से अथिया की ड्रैस एक दम परफैक्ट थी। वह स्टाइलिश दिखने के साथ ड्रैस में काफी कम्फर्टेबल भी लग रही थी।