29 MARFRIDAY2024 11:52:56 AM
Nari

प्लास्टिक या मैटल नहीं, बाल व स्कैल्प के लिए फायदेमंद लकड़ी की कंघी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Mar, 2021 11:54 AM
प्लास्टिक या मैटल नहीं, बाल व स्कैल्प के लिए फायदेमंद लकड़ी की कंघी

बालों को मजबूत, लंबा और घना बनाने के लिए लड़कियां हेयर ट्रीटमेंट पर खूब पैसे खर्च करती हैं। बावजूद इसके बालों का झड़ना, रूखापन, डैंड्रफ, दो-मुंहें बालों की समस्या कम होने का नाम नहीं लेती। तो जनाब, इसमें कसूर आपकी कंघी का हो सकता है.. आजकल लड़कियां बाल सुलझाने के लिए प्लास्टिक या मेटल की कंघी यूज करती हैं जबकि एक्सपर्ट की मानें तो बालों के लिए लकड़ी की कघी ज्यादा फायदेमंद है। तो चलिए आज हम आपको यही बताते हैं कि बालों के लिए कैसे फायदेमंद है लकड़ी की कंघी...

सबसे पहले जानिए किस लकड़ी से बनी कंघी करें इस्तेमाल...

बालों के लिए आप नीम या हरी चंदन, बांस से बनी कंघी यूज करें। इसमें मौजूद आयुर्वेदिक गुण आपको ज्यादा फायदा देंगे। ध्यान रखें कि दिन में सिर्फ 3 से 8 बार ही बालों में कंघी का इस्तेमाल करें। साथ ही लकड़ी से बनी चौड़ी कंघी को यूज करें।

PunjabKesari

बढ़ाए बालों की ग्रोथ

आयुर्वेद कि अनुसार, बांस ब्रिस्टल लकड़ी की कंघी से स्कैल्प के एक्यूपंक्चर पॉइंट्स उत्तेजित हो जाते हैं। साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे बाल ना सिर्फ जड़ों से मजबूत होते हैं बल्कि उनका झड़ना भी कम होता है।

बालों को मिलता है पोषण

इससे स्कैल्प में मौजूद नैचुरल ऑयल बालों में अच्छी तरह डिस्ट्रीब्यूट हो जाता है, जिससे उन्हें भरपूर पोषण मिलता है और वो चमकदार, हैल्दी व बाउंसी बनते हैं।

PunjabKesari

हेयरफॉल कम करे

लकड़ी की कंघी के दांत चौड़े होते हैं जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं साथ ही इससे बालों में घर्षण कम होता है, जिससे उनका झड़ना कम होता है।

एलर्जी होगी दूर

स्कैल्प सेंसटिव है तो लकड़ी की ही कंघी आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे एलर्जी व खुजली की समस्या नहीं होती। सेंसटिव स्कैल्प वाले नीम से बनी कंघी यूज करें।

डैंड्रफ से छुटकारा

दरअसल, लकड़ी की कंघी से ऑयल ग्लैंड्स खुल जाते हैं, जिससे स्कैल्प ड्राई नहीं होत। साथ ही लकड़ी की कंघी के नर्म, गोल दांत स्कैल्प में गंदगी जमने नहीं होने हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है।

ऑयली बालों की समस्या

लकड़ी की बनी कंघी एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती हैं, जिससे बाल ऑयली व चिपचिपे नहीं होते। साथ ही इससे असमय बाल सफेद होने की समस्या भी दूर रहती है।

PunjabKesari

आसानी से सुलझ जाते हैं बाल

इससे बाल आसान से सुलझ जाते हैं और नियमित इसका यूज करने से बालों की क्वालिटी भी बेहतर होती है।

सिरदर्द से छुटकारा

नीम की लकड़ी से बनी कंघी का इस्तेमाल करने से सिरदर्द, माइग्रेन दर्द भी दूर हो जाता है।

तनाव दूर करे

हरी चंदन की खुशबू दिमाग व नर्वस सिस्टम को शांत करती है, जिससे तनाव दूर होता है और मूड बेहतर बनता है।

नेचुरल कंडीशनर

सिर में ऑयलिंग करके लकड़ी की कंघी से बाल अच्छी तरह सुलझा लें। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है, जिससे बाल चमकदार और स्मूथ होते हैं।

गीले बालों के लिए भी फायदेमंद

एक्सपर्ट्स की मानों तो गीले बालों के लिए भी लकड़ी की कंघी फायदेमंद है। साधारण कंघी के मुकाबले इससे बाल कम टूटते हैं और डैमेज भी नहीं होते।

हो जाती है मसाज

लकड़ी की कंघी एंटी-स्टैंटिक होने के साथ ही नॉन-टॉक्सिक होती है। साथ ही लकड़ी की कंघी कार्बन आधारित होती है, जिससे कोमल नसों की मालिश हो जाती है।

जान लें प्लास्टिक कंघी के नुकसान भी...

1. प्लास्टिक की कंघी पर गंदगी जल्दी चिपक जाती है, जो पूरे बालों में वितरित हो जाती है। इससे इंफेक्शन का खतरा रहता है।
2. धातु और प्लास्टिक के कंघे, टेंगल्स बनाते हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं।
3. प्लास्टिक की कंघी की तुलना में आप लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकते हैं।
4. प्लास्टिक की कंघी बालों में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा करती है, जिससे बाल चार्ज होकर बिखरे-बिखरे लगते हैं।
5. मेटल व प्लास्टिक कंघी के ब्रिसल्स सख्त होते हैं, जिससे स्कैल्प पर रगड़ व खरोच लगने का डर रहता है।

Related News