23 DECMONDAY2024 3:45:16 AM
Nari

शादी के 4 साल मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस Ripci Bhatia! कभी तलाक की पहुंच गया था रिश्ता

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Sep, 2023 06:56 PM
शादी के 4 साल मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस Ripci Bhatia! कभी तलाक की पहुंच गया था रिश्ता

भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप फेम शरद मल्होत्रा के घर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। खबरें हैं कि एक्टर की वाइफ एक्ट्रेस रिप्सी भाटिया प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इन खबरों की फिलहाल कोई confirmation नहीं है।

PunjabKesari

 दोनों एक्टर और उनकी वाइफ ने कभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं फैस ये न्यूज सुनने के बाद से बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले ही शरद और रिप्सी के बीच अनबन रहने की बातें सामने आई थीं। कहा तो यहां तक जा रहा था कि दोनों की बात तलाक तक पहुंच गई है।

PunjabKesari

पर अब एक्टर ने सामने से आकर इस बात को क्लियर किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और दोनों साथ में बहुत खुश हैं। खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि ये खबर कितनी सच है। बता दें इससे पहले टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम करते हुए एक्टर को एक्ट्रेस divyanka tripati से  प्यार हो गया था, लेकिन दुर्भाग्य से इनका रिश्ता नहीं चल पाया, जिसके कारण इन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं। जिसके बाद साल 2019 में एक्टर ने रिप्सी भाटिया से शादी कर ली।

PunjabKesari

Related News