रोशनी और मिठाइयों का पर्व दिवाली कल आने वाला है।
इस पर्व पर लोग कलरफुल कागज, स्ट्रिंग लाइट, फूल, दीए-कैंडल की रोशनी, लैंप, मेसन जार और कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल हम दिवाली डैकोरेशन के लिए करते हैं।
वहीं बात अगर इंडियन डैकोरेशन की हो और फूलों का जिक्र ना हो ... ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
फूल ना सिर्फ घर को महकाते हैं बल्कि इससे त्यौहार में घर की रौनक भी बढ़ जाती है। मगर, आप सिंपल की बजाए क्रिएटिव तरीके से दिवाली डैकोरेशन कर सकते हैं।
यहां हम आपको कुछ दिवाली पर फ्लावर से सजावट के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
अगर आपने भी अभी तक दिवाली पर सजावट नहीं की है तो यहां से आइडियाज लें और सजाएं अपना घर...