22 NOVFRIDAY2024 1:38:31 AM
Nari

Stage 0 Cancer के लक्षणों को पहचान लिया तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी बीमारी

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Sep, 2024 06:33 PM
Stage 0 Cancer के लक्षणों को पहचान लिया तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी  बीमारी

नारी डेस्कः कैंसर एक ऐसी नामुराद बीमारी है जो घर पर आ जाए तो मरीज की जान को तो खतरे में डाल ही देती है, साथ ही ये परिवार की कमर भी तोड़ देती है। बिगड़ता लाइफस्टाइल, प्रदूषण गंदा पानी इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है लेकिन इसी के साथ बीमारी को लेकर लोगों में अवेयरनेस कम होना भी इस बीमारी को जानलेवा बना देता है। अगर जीरो स्टेज पर ही इस बीमारी को पकड़ लिया जाए तो मरीज बीमारी को मात देकर जल्दी सही हो जाता है। बहुत से लोग जीरो स्टेज कैंसर (Stage 0 Cancer ) के लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं जिसके चलते कैंसर की स्टेज बढ़ जाती है और बीमारी ला-इलाज हो जाती है। चलिए आपको जीरो स्टेज कैंसर के बारे में ही विस्तार से बताते हैं।  

जीरो स्टेज कैंसर और उसके लक्षण (Stage 0 Cancer Symptoms)

जीरो स्टेज कैंसर जिसे स्टेज 0 कैंसर, इन-सीटू कैंसर (Carcinoma in situ) और प्री-कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कैंसर के सबसे शुरुआती चरण है जब शरीर कुछ संकेत देता है ये इतने सामान्य संकेत होते हैं कि लोग इसे इग्नोर कर देते हैं।  इस स्टेज में कैंसर कोशिकाएं एक स्थान पर सीमित होती हैं और उन्होंने आसपास के ऊतकों (tissues) में फैलना शुरू नहीं किया होता है। स्टेज 0 कैंसर में बॉडी स्पष्ट या बहुत गंभीर संकेत नहीं देती, लेकिन कुछ सामान्य संकेत हो सकते हैं जैसेः 

मुंह में बार-बार छाले होना, मुंह के अंदर की स्किन पर सफेद निशान पड़ना।
बार-बार डायरिया जैसे दस्त लगना या कब्ज रहना। 
आप अच्छा और भरपूर खाना खा रहे हैं फिर भी आपका वजन कम हो रहा है।
शरीर पर किसी तरह की गांठ बन गई है और लगातार बढ़ भी रही है और दर्द भी दे रही है। 
शरीर पर कोई तिल जो आसामान्य तरीके से अचानक बढ़ना शुरू हो गया हो। 

PunjabKesari

ये संकेत जीरो स्टेज कैंसर के मुख्य लक्षणों में से एक हो सकते हैं जिसे इग्नोर करना सेहत से जुड़ी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। चलिए आपको कुछ और कैंसर के प्रकार भी बताते हैं जिसके संकेत उस कैंसर पर निर्भर करते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर ( (Stage 0 Breast Cancer Symptoms)

ब्रेस्ट में गांठ या असामान्य महसूस करना: ब्रेस्ट में किसी गांठ या त्वचा में बदलाव महसूस होना।
निप्पल से असामान्य स्राव: कभी-कभी निप्पल से दूध के अलावा अन्य प्रकार का डिस्चार्ज (स्राव) हो सकता है।
ब्रेस्ट की त्वचा में बदलाव: ब्रेस्ट की त्वचा पर लालिमा या खुजली जैसी समस्या हो सकती है।

स्किन कैंसर  (Stage 0 Skin Cancer Symptoms)

त्वचा पर असामान्य तिल: तिल का आकार, रंग, या आकार बदलना। तिल में खुजली या खून निकलना।
त्वचा पर घाव: त्वचा पर न ठीक होने वाले घाव या अल्सर का बनना।

PunjabKesari

सर्वाइकल कैंसर (Stage 0 Cervical Cancer Symptoms)

असामान्य योनि रक्तस्राव: मासिक धर्म के बीच में या इंटरकोर्स के बाद रक्तस्राव।
योनि स्राव में बदलाव: असामान्य रूप से अधिक या गाढ़ा स्राव।
पेल्विक दर्द: पेल्विक एरिया में हल्का या स्थायी दर्द।

कोलन कैंसर  (Stage 0 Colon cancer Symptoms)

आंत्र की आदतों में बदलाव: लगातार दस्त या कब्ज होना।
रक्त मल में होना: मल में रक्त की उपस्थिति।
पेट में दर्द या सूजन: पेट में दर्द, ऐंठन, या सूजन।

यह भी पढ़ेंः Cancer In Kitchen: आज ही ये 10 चीजें बाहर फेंके नहीं तो जिंदगी को खतरा

ओरल कैंसर  (Stage 0 Oral cancer Symptoms)

मुंह में सफेद या लाल धब्बे: जीभ या मसूड़ों पर सफेद या लाल धब्बों का बनना।
मुंह में दर्द: कोई घाव जो ठीक न हो, या मुंह में लगातार दर्द रहना।
खाने या निगलने में कठिनाई: भोजन निगलने में परेशानी या मुंह के अंदर दर्द।

ब्लैडर कैंसर (Stage 0 bladder cancer Symptoms)

पेशाब में रक्त: मूत्र में रक्त का दिखना।
बार-बार पेशाब आना: बिना किसी विशेष कारण के बार-बार पेशाब की आवश्यकता महसूस होना।
मूत्र के दौरान जलन: पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना।

यह भी पढ़ेंः क्यों होती है बच्चेदानी में रसौली? Cyst होने की निशानियां और उपचार

गौर करने वाली बातें

स्टेज 0 कैंसर में लक्षण अक्सर बहुत हल्के या सामान्य दिखते हैं और कई बार व्यक्ति को इसका कोई संकेत महसूस नहीं होता है। नियमित स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि शुरुआती चरण में कैंसर का पता लगने पर इलाज के बेहतर परिणाम हो सकते हैं। यदि किसी को ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस हो तो उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Related News