
धोती का ट्रैंड आज से नहीं बल्कि सदियों से चला आ रहा है या यूं कहे धोती हमारे कल्चर का अहम पहनावा रही है। पहले जमाने में ज्यादातर पुरुष कुर्ते के साथ धोती पहना करते थे लेकिन मॉडर्न समय में धोती महिलाओं के वॉर्डरोब का भी हिस्सा बन चुकी है बस फर्क इतना है कि धोती ड्रैपिंग का स्टाइल बदल चुका है।
क्या है धोती सलवार?जानें वियर करने का तरीका
पहले समय में सिंपल स्टाइल धोती पहनी जाती थी। धोती को कमर पर आगे की साइड पर गांठ लगाकर इसके एक पल्लू को पीछे की तरफ सेट किया जाता था लेकिन आजकल अलग-अलग तरीके से ड्रैपिंग की हुई धोती मिल जाती है, जिसें बांधने में कोई झंझट भी नहीं होता। धोती स्टाइल में ड्रैपिंग को ज्यादा रखा जाता है और उसकी लूज कंटिग की जाती है, जबकि प्लेट्स को हैवी रखा जाता है।
फैशन में धोती सलवार का ट्रैंड
सर्दी के मुकाबले में गर्मियों में धोती ट्रैंड खूब देखने को मिलता है। मॉडर्न समय में धोती को इंडो-वैस्टर्न लुक देने के लिए डिजाइनर अलग अंदाज पेश कर रहे हैं जो न सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों में भी खूब पंसद किया जा रहा हैं।

धोती को लड़कियां न सिर्फ कुर्ती के साथ बल्कि क्रॉप टॉप, शर्ट और फ्रॉक के साथ भी ट्राई कर सकती है, जो काफी स्टाइलिश लुक देती है।












फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP