05 DECTHURSDAY2024 10:12:29 AM
Nari

Makeup करने से स्किन दिखती है काली तो क्या करें?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Nov, 2021 12:38 PM
Makeup करने से स्किन दिखती है काली तो क्या करें?

कुछ लड़कियां इस बात से परेशान रहती हैं कि मेकअप करने के बाद उनकी स्किन काली और डल दिखाई देती है। मेकअप के बाद चेहरा अच्छा तो दिखता है लेकिन 2-3 घंटे बाद जब मेकअप ऑक्सीडाइज हो जाता है तब वह ग्रे और काला दिखाई देने लगता है। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे मेकअप के बाद भी आपकी स्किन ग्लो करेगी और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।

ऑक्सीडाइज क्या होता है?

दरअसल, मेकअप प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स होते हैं जो चेहरे के नेचुरल ऑयल से मिक्स हो जाते हैं। इन्हें ऑक्सीडाइज कहते है, जिसकी वजह से मेकअप के बाद फेस का कलर चेंज हो जाता है।

अब जानते हैं मेकअप को काला होने से कैसे बचाएं?

फेसवॉश से मुंह धोएं

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि स्किन केयर प्रोडक्ट को अपनी स्किन टाइप के अनुसार से चुनें। इसके अलावा मेकअप करने से 30 मिनट पहले फेसवॉश करें।

PunjabKesari

बर्फ से करें मसाज

फेसवॉश करने के पहले कम से कम 5-7 मिनट बर्फ से मसाज करें। इसके लिए बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें और फिर 30 मिनट बाद मेकअप करें।

विटामिन-ई कैप्सूल

मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर विटामिन-ई ऑयल से मसाज करें। आप चाहे तो इसके लिए ग्लिसरीन भी लगा सकते हैं।

ग्रीन-टी फेस मिस्ट

जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें ग्रीन टी वाला फेस मिस्ट लगाना चाहिए। इसमें एंटी-ऑक्सीडाइजेशन होता है , जिससे मेकअप के बाद स्किन डल नहीं होती।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान

1. स्किन ऑयली है तो ऑयल कंट्रोल क्लींजर या मॉइश्चराइजर का यूज करें। इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा और स्किन भी काली नहीं पड़ेगी।
2. स्किन टाइप के अनुसार हमेशा सिलिकॉन बेस प्राइमर लगाएं लेकिन इसे रेगुलर रुटीन में यूज ना करें। इससे मेकअप ऑक्सीडाइज नहीं होता।
3. मेकअप अप्लाई करने से पहले प्राइमर लगाना ना भूलें। इससे फाउंडेशन डायरेक्टरी स्किन को टच नहीं करता।
4. ग्लोइंग स्किन के लिए ऑयल कंट्रोल कंपैक्ट या लूस पाउडर लगाएं।
5. फाउंडेशन को हमेशा अच्छी तरह बंद करके रखें। दरअसल, ढीले कंटेनर में रखने से फाउंडेशन जल्दी ऑक्सीडाइज हो जाता है जिससे स्किन टोन डार्क दिखने लगती है।
6. मेकअप से पहले स्किन टोनर लगाना ना भूलें। इससे ओपन पोर्स लॉक हो जाते हैं।

PunjabKesari

यही थे कुछ टिप्स, जिन्हें अप्लाई करके आप मेकअप के बाद चेहरे को काला होने से बचा सकते हैं। इससे आप लॉन्ग लास्टिंग मेकअप और फ्लॉलेस स्किन मिलेगी।

Related News