22 NOVFRIDAY2024 2:16:33 PM
Nari

लाैट आया है कोरोना! 140 दिन की राहत के बाद फिर मिले पॉजिटिव केस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Mar, 2023 11:31 AM
लाैट आया है कोरोना! 140 दिन की राहत के बाद फिर मिले पॉजिटिव केस

पूरी दुनिया जहां काेरोना नाम की महामारी के जड़ से खत्म होने के इंतजार में बैठी है, वहीं एक बार फिर कोरोना ने डराना शुरु कर दिया है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है। एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है।


ये हैं देश के हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार  कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.08 प्रतिशत है। देश में अभी 7,605 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,60,997 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

PunjabKesari
लोगों से की जा रही है ये अपील

इन हालातों को देखते हुए लोगों से  कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाने और टीकाकरण करावाने की अपील की जा रही है। देश में पिछले दो सप्ताह में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया। 

PunjabKesari

पिछले साल चार करोड़ के पार पहुंच गए थे मरीज

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। 

PunjabKesari
कोरोना से बचाव के लिए करें ये उपाय

-हाथों को बार-बार धोने की आदत को बिल्कुल न छोड़ें।
-रोजाना हल्‍का गुनगुना पानी पीएं, दिन भर पानी पीते रहें।
-प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट के लिए योग, प्राणायाम और मेडिटेशन का प्रयास करें।
-जो भी खाना खाएं वह ताजा हो और आसानी से पच जाए, इसका ध्‍यान रखें।
-सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।
-तुलसी, दालचीनी, सूखी अदरक और काली मिर्च से बना हर्बल टी या काढ़ा पिएं।
-हमेशा ऐसा मास्क पहनें, जो आपकी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढके। 


 

Related News