22 DECSUNDAY2024 11:18:10 PM
Nari

भरी महफिल में ये कौन एक्ट्रेस नाच रही है? क्या आप ने इन्हें पहचाना

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 May, 2020 02:51 PM
भरी महफिल में ये कौन एक्ट्रेस नाच रही है? क्या आप ने इन्हें पहचाना

लॉकडाउन में सभी सितारें अपनी फेमिली के साथ घर पर टाइम स्पेंड कर रहें है वहीं बेबाक होकर हर मुद्दे पर बोलने वाली नीना गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड में है लेकिन वो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कु़छ पोस्ट जरूर करती रहती हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ye post om puri aur satish kaushik ke expressions ke liye ki hai😂😂😂😂😂

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on May 23, 2020 at 12:23am PDT

नीना ने शेयर की मंडी फिल्म की वीडियो क्लिप 

हाल ही में नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी काफी पुरानी फिल्म मंडी की एक वीडियो क्लिप शेयर की हैं जिसमें नीना तो नजर आ ही रही हैं वहीं उनके साथ ओम पुरी और सतीश कौशिक भी दिखाई दिए। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीना भरी महफिल में सबके सामने नाच रही है और इस दौरान वहां पर ओमपुरी उन्हें लगातार देख रहे होते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, ' ये पोस्ट ओमपुरी और सतीश कौशिक के एक्सप्रेेशन्स के लिए की है। इस वीडियो को नीना ने अपने मोबाईल से रिकोर्ड किया है।

Related News