23 DECMONDAY2024 12:13:07 PM
Nari

Mrs Chatterjee Vs Norway: इतने संघर्ष के बाद भी अभी भी बच्चों से दूर रह रही है असली 'मिसेज चटर्जी'

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 May, 2023 03:14 PM
Mrs Chatterjee Vs Norway: इतने संघर्ष के बाद भी अभी भी बच्चों से दूर रह रही है असली 'मिसेज चटर्जी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे'  भले ही पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिमाग में गहरा असर डाल दिया था। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें एक भारतीय मां नार्वे के एक फोस्टर केयर में कथित रूप से बंधक बनाए गए अपने दो बच्चों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता था कि आखिर वो महिला कौन है जिसने सच में ये सभ सहा है। 

PunjabKesari
दरअसल रानी की फिल्म ने सागरिका भट्टाचार्य के  12 साल पुराने उस दर्दनाक केस की यादें ताजा कर दी जब वह अपने बच्चों के लिए दर- दर की ठोकरें खा रही थी। पेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागरिका की ममता के आगे एक देश को अपना कानून बदलना पड़ा था। यह मां जरूरत पड़ने पर अपने बच्चों के लिए शेरनी बन गई थी और  अपने नुकसान की परवाह किए बिना किसी भी परिस्थिति से लड़ गई थी। 

PunjabKesari
फिल्म को देखकर तो यही लगा कि मिसेज चटर्जी को अपने बच्चे वापिस मिल गए हैं और वह खुशी- खुशी उनके साथ रह रही है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। एक रिपोर्ट की मानें तो सागरिका चक्रवर्ती अभी भी बच्चों से अलग रह रही हैं। सागरिका औार उनके  पति अनुरुप भट्टाचार्या अलग हो चुके हैं। ऐसे में भारत में किसी तरीके से अपनी जिंदगी गुजार रही है, वहीं उनके पति ना ही नॉर्वे से वापस लौटे हैं और ना भी कभी बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है। 

PunjabKesari
सागरिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- "अभिज्ञान और ऐश्वर्या को वापस पाने के बाद मैं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहती थी ताकि उनका पालन पोषण कर सकूं। मैंने सॉफ्टवेयर की पढ़ाई की। परिवार को चलाने के लिए मुझे बहुत सारे पैसों की जरूरत थी, मुझे पैसे कमाने के लिए कोलकाता को छोड़ना पड़ा"। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों का पालन पोषण उनके नाना नानी कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें कि 2007 में  सागरिका की शादी अनुरुप भट्टाचार्य से हुई थी। शादी के कुछ देर बाद ही कपल नार्वे में सेटल हो गया। दोनों बेटा- बेटी की माता- पिता बने, लेकिन  2011 में उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आ गया।  नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज ने ऐश्वर्या और अभिज्ञान दोनों को उनके माता-पिता से दूर कर दिया. दोनों बच्चों को अपनी कस्टडी में लेकर फोस्टर केयर में भेज दिया। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि दोनों जब तक 18 साल के नहीं हो जाते, उन्होंने अभिभावक को नहीं सौंपा जा सकता। अपने बच्चों के लिए सागरिका को बहुत लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। 
 

Related News