23 DECMONDAY2024 12:23:13 AM
Nari

Hair Care: सारी जुएं एक ही बार में निकल जाएगी, सस्ता और असरदार नुस्खा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 31 Aug, 2024 09:02 PM
Hair Care: सारी जुएं एक ही बार में निकल जाएगी, सस्ता और असरदार नुस्खा

नारी डेस्कः शरीर की साफ-सफाई रखना हमारे लिए जरूरी है नहीं तो कई तरह के संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। शरीर की तरह सिर की साफ-सफाई भी उतनी ही जरूरी है लेकिन कई बार स्वच्छता की कमी, संक्रमित व्यक्ति के बालों वाली कंघी, हेयरब्रश आदि इस्तेमाल करने, पसीने के चलते सिर में जुएं पड़ जाती है। ऐसी समस्या छोटे-बड़े किसी व्यक्ति के साथ भी हो सकती है और सिर में खुजली, इरिटेशन और शर्मिंदगी तक महसूस होती है। ऐसी समस्या ज्यादातर बच्चों के साथ होती है जो होस्टल या ग्रुप में रहते है लेकिन इन जुओं को आप कुछ घर के देसी टिप्स फॉलो करके निकाल सकते हैं। चलिए आपको वहीं कमाल के नुस्खे बताते हैं।

नारियल तेल और कपूर

नारियल तेल में कपूर मिलाकर सिर पर लगाएं और कुछ घंटे छोड़ दें। फिर अच्छे से शैम्पू से धो लें। यह जुओं को निकालने में काफी मददगार टिप साबित होता है। 
PunjabKesari

नीम का तेल या पानी

नीम के तेल से सिर की मालिश करें और 1-2 घंटे छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से सिर धो लें। नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण जुओं खत्म कर देते हैं। नीम के पत्तों को पानी में उबालें और इससे सिर धोएं, इससे भी जुओं से राहत मिलती है।

यह भी पढ़ेंः पैरों में खुजली और इचिंग से हैं परेशान तो देसी टोटके आएंगे काम

लहसुन और नींबू का रस

लहसुन का पेस्ट बनाकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे सिर पर करीब 30 मिनट लगाएं।। लहसुन की गंध से जुएं दूर हो जाती हैं।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों में नारियल या जैतून का तेल मिलाकर सिर की मालिश करें और कुछ घंटों बाद धो लें।

विनेगर (सिरका)

सिरके को बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे से धो लें। इससे जुएं और जुओं के अंडे भी निकल जाते हैं। 
PunjabKesari

कुछ और मेडिकल उपचार 

मेडिकेटेड शैम्पू

फार्मेसी में उपलब्ध एंटी-लाइस शैम्पू या लोशन का उपयोग करें जो विशेष रूप से जुओं को मारने के लिए बने होते हैं। इन्हें चिकित्सक की सलाह से खरीदें और इस्तेमाल करें।

कंघी

जुओं को हटाने के लिए बालों को महीन दांतों वाली कंघी से धीरे-धीरे कंघी करें। यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें ताकि सभी जुएं कंघी से बाहर आ जाएं।
PunjabKesari

ये बातें भी याद रखें

बालों को साफ और सूखा रखें।
तौलिया, तकिया, कंघी और टोपी जैसी चीजें दूसरों के साथ साझा न करें।
नियमित रूप से बालों की जांच करें, खासकर बच्चों के ताकि जुओं का जल्दी पता लग सके।
अगर जुएं घरेलू या शैम्पू उपचार से नहीं निकल रही तो डॉक्टर से सलाह लेकर प्रेसक्राइब की गई दवाओं का उपयोग करें।

 

Related News