अगर आपके घर में खुली जगह है तो L-Shape वाली किचन आपके लिए एकदम सही है एल आकार की रसोई का सबसे फायदा यह है कि आप यहां दो अलग-अलग दीवारों पर वर्क स्टेशन बना सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगा। साथ ही आप बड़ी रसोई में सिंक, ओवन/कुकटॉप और रेफ्रिजरेटर एक साथ फिट कर सकते हैं।
बीच में एक खुली जगह के साथ एक समकोण पर मिलने वाले दो मुख्य पक्षों से मिलकर L-आकार की रसोई का लेआउट है बनता है। साथ ही इससे जगह भी बच जाती है, जिससे आप डाइनिंग एरिया भी किचन में ही बना सकते हैं।
चलिए आज हम आपको L-Shape किचन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।