25 NOVMONDAY2024 11:42:17 PM
Nari

Trend Alert: घर में स्पेस की है कमी तो बनवाएं L Shaped किचन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Sep, 2021 04:57 PM
Trend Alert: घर में स्पेस की है कमी तो बनवाएं L Shaped किचन

अगर आपके घर में खुली जगह है तो L-Shape वाली किचन आपके लिए एकदम सही है एल आकार की रसोई का सबसे फायदा यह है कि आप यहां दो अलग-अलग दीवारों पर वर्क स्टेशन बना सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगा। साथ ही आप बड़ी रसोई में सिंक, ओवन/कुकटॉप और रेफ्रिजरेटर एक साथ फिट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बीच में एक खुली जगह के साथ एक समकोण पर मिलने वाले दो मुख्य पक्षों से मिलकर L-आकार की रसोई का लेआउट है बनता है। साथ ही इससे जगह भी बच जाती है, जिससे आप डाइनिंग एरिया भी किचन में ही बना सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको L-Shape किचन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News