ड्राई स्कैल्प की समस्या सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी हो सकती है। डैंड्रफ बच्चों में एक आम समस्या है, जो सिर में जलन और खुजली का कारण बनती है। बच्चे आमतौर पर बाहर खेलते हैं, जिससे वे धूल-मिट्टी के संपर्क में आते हैं। इससे डैंड्रफ, ड्राई स्कैल्प जैसी समस्याएं हो सकती है। अक्सर पेरेंट्स इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खा आजमाकर शिशु में ड्राई स्कैल्प की प्रॉब्लम दूर कर सकते हैं।
शिशुओं में ड्राई स्कैल्प की समस्या का कारण
शिशुओं में देखी जाने वाली ड्राई स्कैल्प के सबसे सामान्य प्रकारों में से एक क्रैडल कैप, जिसे इन्फेंटाइल सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है। शिशु में यह समस्या आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों से हो सकती है। इसके अलावा केमिकल वाले शैंपी, ठंड का मौसम और कम नमी या एलर्जी के कारण शिशु को यह समस्या हो सकती है।
शिशु में ड्राई स्कैल्प के लक्षण
• ड्राई स्किन फ्लेक्स
• हल्की रेडनेस
• सफेद या पीली मोटी परत
• पपड़ी या खुरदरी त्वचा
• लाल, खुजलीदार दानें
घर पर ड्राई स्कैल्प का इलाज कैसे करें?
• जैतून या नारियल तेल से मसाज करें
अगर शिशु को रूसी या एक्जिमा है तो आप जैतून या नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश कर सकती हैं।
• मिनरल ऑयल लगाएं
अगर आप मिनरल ऑयल आजमाना चाहती हैं तो शैंपू से पहले शिशु के स्कैल्प पर हल्के से तेल की मालिश करें।
• नियमित सिर धुलाएं
ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए शिशु का सिर रोज धुलाएं। हालांकि सर्दियों के मौसम में आप रोज की बजाए हफ्ते में 2-3 बार सिर धुला सकती हैं।
• सही शैंपू का चुनाव करें
शैंपू करने से न केवल गंदगी और तेल निकल जाता है बल्कि स्कैल्प ड्राई भी नहीं लेकिन शिशु के लिए ज्यादा व हार्ड केमिकल्स वाले शैंपू यूज ना करें। डैंड्रफ और एक्जिमा के लिए, पाइरिथियोन जिंक या सेलेनियम सल्फाइड युक्त एंटी-डैंड्रफ शैंपू देखें।
•हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम लगाएं
स्कैल्प लालिमा, सूजन और खुजली को कम करने में आप डॉक्टर की सलाह से हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम की मदद ले सकती हैं।
• समस्या ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह लें
अगर घर पर इलाज करने के बावजूद भी शिशु की समस्या ठीक ना हो तो किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।