08 SEPSUNDAY2024 5:52:25 PM
Nari

खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या से भी आगे हैं उनकी भाभी,जानिए कैसे हैं दोनों के बीच बॉडिंग

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 23 Oct, 2020 05:30 PM
खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या से भी आगे हैं उनकी भाभी,जानिए कैसे हैं दोनों के बीच बॉडिंग

दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुरालवालों के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं लेकिन उनके मायकेवालों के बारे में कम ही सुनने को मिलने को मिलता है। आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय के बारे में बताएंगे।

बेहद खूबसूरत है ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा

श्रीमा राय भले ही कोई फेमस एक्ट्रेस ना हो लेकिन वह खूबसूरती में अपनी ननद ऐश्वर्या को भी मात देती है। ऐश्वर्या के बड़े भाई का नाम आदित्य रॉय(Aditya Rai) हैं। आदित्य रॉय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके है। उनकी पत्नी और ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय बेहद बोल्ड और खूबसूरत हैं। श्रीमा राय दो बेटों की मां है लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने अपनी बॉडी को एकदम फिट रखा हुआ है जिसका गवां उनका सोशल मीडिया अकाउंट है। श्रीमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी कई बोल्ड तस्वीरें देखने को मिल जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

// ✨✨Giveaway Alert ✨✨ It’s time for that festive spirit and what better way then to start with a massive giveaway! A suitcase filled with gifts for 2 lucky winners to be won. RULES: 1. Follow us @shrimarai @aafreenmakeupandhair @spicysangria 2. Tag 5 people in the comments who you’ll share this gift hamper with. 3. (Optional for bonus points) share this on post and stories with the hashtag #TheBigGiveAway Tag us so we know. 4) Please dont tag any fake/celebrity accounts The gift hamper includes goodies from the following brands ( check my stories ) @travelclubcompany @ikonic_professional @proarteworld @fyorindia @blown.in @ellasteinindia @flutter_preeti @adrofuel1 @neharanglani_ @luaer.in @healthychoices_in Decor partner : @_thelittlegiftco Photography @tanvitaufu Winners to be announced on 30th October 6 p.m

A post shared by 𝑺𝒉𝒓𝒊𝒎𝒂 𝑹𝒂𝒊 🇮🇳🇺🇸🧿 (@shrimarai) on Oct 22, 2020 at 9:10am PDT

श्रीमा राय की हुई थी लव मैरिज

श्रीमा राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अक्सर फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। श्रीमा ने एक तस्‍वीर के साथ अपनी लव स्‍टोरी भी शेयर की थी। श्रीमा ने बताया था कि वह पति आदित्‍य से कैसे मिली थीं। अपनी लव स्‍टोरी शेयर करते हुए श्रीमा ने लिखा था, ' मैं आदित्‍य से 20 के दशक की शुरुआत में मिली थी। हम एक फैमिली डिनर पार्टी में मिले थे। वहां हम दोनों को कुछ मैचमेकर्स ने मिलवाया। हमारी बातें शुरू हुईं और 1 साल बाद ही हमने इंगेजमेंट कर ली। इसके बाद मैं और आदित्‍या मुंबई शिफ्ट हो गए।'

श्रीमा ने साथ में यह भी बताया कि वह अपने पति से काफी अलग है। उन्‍होंने लिखा था, ' आदित्‍या टॉल हैं मैं शॉर्ट हूं। मैं एक्‍सट्रोवर्ट हूं वह इंट्रोवर्ट हैं। मगर, हम साथ हैं और बहुत खुश हैं। हमारी कुछ पसंद भी मिलती हैं। जैसे हमें सुशी, पिज्‍जा, गोआ और मैंगलौर बहुत पसंद है। हम दोनों ही अपने बच्‍चों के फ्यूचर के बारे में सोचते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

// When I think of my mom I think of how hardworking she was in her career but also how well she balanced it out with running a home. Living in America, she didn't really have a lot of outside help but I never heard her complain. On the toughest of days, she managed to accomplish things that now seem astonishing. Being raised in a small town like Mangalore didn't prepare her for the new world abroad and she was very brave for starting a new life so far from home and family. She has that sense of tradition and yet moulded herself into this modern day working mother while raising me and my brother. Today when I share my experiences here on social media, I get asked how do I personally balance my work life so well. It's never easy being a working mom and we face a lot of day to day challenges. I somehow have always had this mindset to power through tough situations. I think it has to do with the fact that since I had a strong, independent working mother as a role mother I inevitably inherited this trait and it has protected me from many things that could have hurt me much more than they have. As a mother, it is definitely, these traits that I want my children to inherit from me. I want them to be able to protect themselves by learning to be as independent and strong-minded as possible. Speaking of protection, as a mother even I do all I can to show them simple ways to take care of themselves. Like how my mother used to for me. With the mosquito season already coming back, the kids have started to complain about bites and on top of everything happening I also worry about Dengue/ Malaria. So I am using @allout to keep the mosquitos at bay and it's working. Less mosquito nuisance around and more protection for my boys. Share some of your experiences with your mom that you cherish and will always remember? #30YearsOfTrust #AllOut @AllOut

A post shared by 𝑺𝒉𝒓𝒊𝒎𝒂 𝑹𝒂𝒊 🇮🇳🇺🇸🧿 (@shrimarai) on Oct 19, 2020 at 6:03am PDT

ऐश्वर्या और श्रीमा के बीच हैं अच्छी बॉडिंग 

बता दें कि श्रीमा फैशन ब्लॉगर होने के साथ-साथ होममेकर भी है। साल 2009 में श्रीमा ने मिसेज इंडिया कंपटीशन में भी हिस्सा लिया था, जिसकी वह  फर्स्ट रनर अप रही थीं। श्रीमा मॉडलिंग में भी हाथ अजमा चुकी है।

बात श्रीमा और ऐश्वर्या के बीच की बॉडिंग की करें तो दोनों के बीच काफी प्यार है।  एक इंटरव्यू में श्रीमा ने बताया था कि मैं ऐश्वर्या को सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखती। सबसे पहले वह मेरी ननंद है और मेरी अच्छी दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर एक बार श्रीमा के फैन ने उनसे पूछा था कि आप अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी बुआ इतनी प्रसिद्ध हैं। इस पर श्रीमा ने कहा था मेरे घर में ऐश्वर्या को बच्चे गुलू बुआ कहकर पुकारते हैं। फिलहाल श्रीमा अपने बच्चों और परिवार को संभाल रही हैं।


 

Related News