यहां हम आपको टोकरी सजाने के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लल्ला की टोकरी सजाने के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
चलिए देखने हैं कान्हा जी की टोकरी सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...
लड्डू गोपाल की पूजा के साथ उनकी सेवा छोटे बच्चे की तरह की जाती है जिस तरह से एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है।
वहीं, जब पूरा परिवार कहीं बाहर जाता है तो वह लड्डू गोपाल को टोकरी (Basket) में डालकर साथ ले जाते हैं।
मगर, आप लड्डू गोपाल की टोकरी को फीकी-सादी रखने की बजाए अलग-अलग तरीके से सजा भी सकते हैं।
ज्यादातर लोग बाजार से सजी-सजाई टोकरी लेकर आते हैं लेकिन आप घर पर ही फूल, रिबन, फीते, स्टोन या अन्य चीजों से टोकरी की सजावट कर सकते हैं।