
पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन में बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करते दिखाई दिए। उनका यह काम आज भी जारी है। बीते दिनों एक्टर ने बच्चों की सीबीएसई की बोर्ट परीक्षाएं कैंसिल होने पर खुशी जाहिर की थी। वहीं इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बैंडवाला बन ढोल बजाते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को शादियों में बुकिंग के लिए संपर्क करने की अपील भी की है।

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बैंडवालों के साथ ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में वह कह रहे हैं, 'कभी भी शादियां करवानी हो तो हमारा बैंड बहुत जबरदस्त है। शादी की तैयारी करों और प्लीज हमसे संपर्क करें।'
वीडियो शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, 'बैंडवाला, शादियों के लिए तुरंत सम्पर्क करें। एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।'

गौरतलब है कि 10वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा रद्द होने से एक्टर बेहद खुश हैं। उन्होंने कोरोना काल में बच्चों से परीक्षा न लेने की अपील भी की थी। सरकार के फैसले के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर अपनी खुसी जाहिर की थी।