वैस्टर्न हो या ट्रैडीशनल, बिना ज्वैलरी या एक्सेसरीज के आपका लुक अधूरा है क्योंकि ईयररिंग्स चेहरे की रौनक बढ़ाने में खास भूमिका रखते हैं। बोरिंग या सिंपल सी ड्रैस के साथ ट्राई किए ट्रैंडी ईयररिंग्स फिनीशिंग लुक देने का काम करते हैं। बात अगर वेडिंग फंक्शन या पार्टी की हो, तो ऐसे मौकों पर लड़कियां ट्रैडीशनल आउटफिट्स के साथ हैवी व ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स कैरी करना पसंद करती हैं।
ओवरसाइज्ड चांदबाली का ट्रैंड
ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स में सबसे अच्छा ऑप्शन चांदबाली ईयररिंग्स हैं जिनकी दीवानी आम लड़कियां ही नहीं बल्कि कई बी-टाउन एक्ट्रेसेज भी हैं। आप सभी जानते हैं कि पिछले साल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स का ट्रैंड सेट किया था। उन्होंने अपने अधिकतर वेडिंग फंक्शन पर चांदबाली ईयररिंग्स ट्राई किए जिन्हें लड़कियों ने खूब पसंद भी किया। तभी से चांदबाली ईयररिंग्स का लेटेस्ट ट्रैंड बना हुआ है जिसे न सिर्फ दुल्हन बल्कि ब्राइड्स मैड भी ट्राई कर रही हैं। ये ईयररिंग्स ग्लैमर्स के साथ बोल्ड लुक भी देते हैं।
अगर आप भी अपनी शादी पर ओवरसाइज्ड चांदबाली ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ लेटेस्ट ईयररिंग्स डिजाइन्स दिखाते हैं जिसने आप आइडिया ले सकती हैं।
चांदबाली ईयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन्स
मीनाकारी वर्क चांदबाली ईयररिंग्स
Picture Credit: Gautam Khuller Photography
स्ट्रिंग्ड पर्ल डीटेलिंग चांब शेप्ड ईयररिंग्स
यूनिक चांदबाली विद फ्लॉवर स्टोन एंड स्मॉल झूमका
जो-ड्रॉपिंग पोल्की चांदबाली डिजाइन ईयररिंग्स
डबल चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स विद अनकट डायमंड
यूनिक कलर विद एमरल्ड चांदबाली
ओवरसाइज्ड स्टोन चांदबाली विद झूमका स्टाइल
लेटेस्ट स्वारोवस्की स्टडेड पर्ल चांदबाली ईयररिंग्स
मल्टी लेयर्ड चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स
ओवरसाइज्ड स्टड विद मल्टी स्टोन हैगिंग चांदबाली
कुंदन क्रॉफ्ट चांदबाली ईयररिंग्स विद टिनी ग्रीन बीड्स
Picture Credit: Just Jewellery
झूमर स्टाइल गोट्टा चांदबाली ईयररिंग्स
खूबसूरत मल्टी कलर्ड चांदबाली ईयररिंग्स
स्टड विद झूमका चांदबाली स्टेटमेंट ईयररिंग्स